अमरावतीमहाराष्ट्र
स्केटींग कोर्ट का भूमिपूजन कल
अमरावती /दि.25– गुरुकुल व्यायाम शाला में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडा वंदन के पश्चात स्केटींग कोर्ट का भूमिपूजन किया जाएगा. कल रविवार 26 जनवरी को सुबह 9.30 बजे यह कार्यक्रम होगा. मनपा स्थायी समिति के पूर्व सभापति तुषार भारतीय ने सभी से आयोजन ने सहभागी होने का आवाहन किया है.