श्री रुक्मिणी पीठ के कंपाऊंड वॉल का भूमिपूजन
जगद्गुरू स्वामी श्री राजेश्वर माऊली सरकार की अध्यक्षता
* विधायक यशोमतीताई के करकमलों से संपन्न
अमरावती/दि. 14– दिपावली के पावन पर्वकालमे 11 नवंबर को श्रीमद् जगद्गुरु राजेश्वर माऊली सरकार के अध्यक्षता में पीठ की ट्रस्टी एड. यशोमतीताई ठाकुर के करकमलों से श्री क्षेत्र अंबिकापुर-कौंडण्यपुर के प्रस्तावित 5 एकर में निर्माणाधीन श्री रुक्मिणी मंदिर हेतु श्री रुक्मिणी पीठ के 32 एकर परिसर को कंपाऊंड वॉल निर्माणकार्य का भूमिपूजन किया गया. प्रादेशिक पर्यटन विकास योजना के तहत श्री रुक्मीणी पीठ के लिए 2 करोड निधी की मंजुरी के लिए विशेष रूप से विधायक एड. यशोमतीताई ने लिए परिश्रम के कारण शासन ने इस कार्य को मंजुरी प्रदान की है. इस भुमीपूजन समारोह में मूर्तिजापुर-तरोड़ा एवं कौंडण्यपुर के ग्रामवासियों की उत्साहवर्धक संघटीत उपस्थिति, सभी के मनमे बसी मंदिर के प्रति दृढ़ आस्था को बयान कर रही थी।
इस समय अमरावती के पूर्व महापौर तथा श्री रुक्मिणी पीठ के ट्रस्टी विलास इंगोले, पंचायत समिति तिवसा के सभापति कल्पनाताई दिवे, पूर्व सभापती हांडे ताई, पूर्व सभापति विलासराव माहोरे, सार्वजनीक बांधकाम उपविभाग तिवसा के उप अभियंता बोरसे , शाखा अभियंता चोपडे विशेष रूपसे उपस्थित रहे. रुक्मिणी पीठ से अध्यक्ष सुरेश पाटिल, सचिव विजय झटाले, विश्वस्त प्रितम वेरूलकर, गिरिधर चव्हाण एवं अनेक विश्वस्त कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. जिस पंचक्रोशी परिसर में श्री रुक्मिणी मंदिर का निर्माण हो रहा हैं, ऐसे मूर्तिजापुर तरोड़ा के सरपंच गडलिंग ताई , उपसरपंच एवं ग्रामवासियों के विशेष योगदान से मंदिर निर्माण का कार्य गतिशील होना निश्चित है. इस समय क्षेत्र में सभी राजनीतिक दल अपने खुद के राजनीतिक स्वार्थ को बाजू में रखकर ऐतिहासिक धरोहर श्री क्षेत्र अंबिकापुर कौंडण्यपुर के श्री रुक्मिणी माता के महात्म्य का प्रचार प्रसार करने हेतु संघटन शक्ति कलयुगे की महत्ता को जाने और व्यक्तिगत स्वार्थ को त्याग कर, संघटीत होकर श्री रुक्मिणी माता मंदिर निर्माण मे सहयोगी बने, ऐसा मार्मिक विचार श्रीमद् जगद्गुरु राजेश्वर माऊली सरकार ने रखा. इस समय श्री रुक्मिणी पीठ विश्वस्त एड. यशोमती ताई ने श्री क्षेत्र अंबिकापुर के विकास में मील का पत्थर साबित होने वाले और विदर्भ में आध्यात्मिक टूरिज्म की नीव के लिए निर्माणाधीन श्री रुक्मिणी मंदिर एवं पीठ में एकात्मता और तेजी से काम करने का आवाहन सभी से किया है.