भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा के मुख्य प्रचार बूथ का हुआ भूमिपूजन
5 दम्पतियों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधि विधान के साथ किया मंडप पूजन
अमरावती/दि.3 – आगामी लोकसभा चुनाव हेतु भाजपा की प्रत्याशी रहने वाली नवनीत राणा के मुख्य प्रचार कार्यालय के निर्माण स्थल का आज स्थानीय रेल्वे स्टेशन-इर्विन टी-प्वॉईंट के पास विधि विधानपूर्वक भूमिपूजन व मंडप पूजन किया गया. आज सुबह 8 बजे से शुरु हुई मंडप पूजा की विधि में विधायक रवि राणा के दामाद दोलेंद्र पाटील सहित सीमेश श्रॉफ, नितिन अग्रवाल, सतीश कलंत्री व परमजीतसिंह शहाणे ने सपत्नीक हिस्सा लिया. इस अवसर पर पं. जुगलकिशोर पाण्डेय व पं. भगीरथ महाराज पाण्डेय एवं अन्य 3 पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंडप पूजन की विधि पूर्ण करवाई.
इस अवसर पर किशोर गट्टाणी, सचिन भेंडे, राजीव ठवरे, विजय मेश्राम, पवन लेेंडे, सौरभ शर्मा, आशीष सावला, बालू इंगोले एवं कस्तूरे सहित भाजपा व युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारी एवं राणा परिवार के समर्थक बडी संख्या में उपस्थित थे.
* कल होगा प्रचार कार्यालय का विधिवत उद्घाटन
बता दें कि, कल गुरुवार 4 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा द्वारा अपना नामांकन भरा जाना है. इसके लिए सुबह 8.30 बजे दशहरा मैदान पर भव्य नामांकन सभा का आयोजन किया जा रहा है. जिसके उपरान्त दशहरा मैदान से ही भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा की नामांकन रैली निकलेगी, जो राजापेठ, राजकमल व जयस्तंभ चौक होते हुए रेल्वे स्टेशन टी-प्वॉईंट पर पहुंचेगी. जहां पर रैली में शामिल राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले द्वारा सांसद नवनीत राणा के इस मुख्य प्रचार कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा.