अमरावतीमहाराष्ट्र

टिमटाला से अंजनगांव बारी मार्ग का भूमिपूजन

विधायक अडसड के हाथों कार्य का शुभारंभ

टिमटाला/दि.27– कृषि, स्वास्थ्य, बाजारपेठ, रेल्वे और शिक्षा की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण रहने वाले टिमटाला से अंजनगांव बारी (टिमटाला रेल्वे स्टेशन) मार्ग का भूमिपूजन हाल ही में धामणगांव रेलवे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड के हाथों किया गया. उक्त मार्ग खस्ताहाल होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी. मार्ग की मरम्मत को लेकर शिकायत, निवेदन यहां के लोगों ने जनप्रतिनिधियों को दिया था. लेकिन सडक डामरीकरण काम को विलंब होने से समाजसेवी कारणीभूत ठरणार्‍या या रस्त्याबद्दल तक्रारी, निवेदने व प्रसारमाध्यमांद्वारे श्रीपाल सहारे ने संबंधित प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को सडक मरम्मत का काम जल्द से जल्द शुरु ने करने पर बेमियादी अनशन करने की चेतावनी दी थी. गटग्रामपंचायत खिरसाना के युवा सरपंच प्रा. विशाल मेश्राम व भाजपा के नांदगाव खंडेश्वर तहसील अध्यक्ष निकेत ठाकरे ने इस विषय की ओर विशेष ध्यान देकर डामरीकरण की मांग विधायक प्रताप अडसड से की. जिसके बाद विधायक अडसड के अथक प्रयास से मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना अंतर्गत टिमटाला से टिमटाला रेलवे स्टेशन मार्ग के लिए सरकार की तरफ से 2 करोड 39 लाख रुपए की निधि उपलब्ध कराते हुए हाल ही में भूमिपूजन कार्यक्रम हुआ.

* विधायक अडसड ने सहारे से की सदिच्छा भेंट
एक माह पूर्व उक्त खस्ताहाल मार्ग के कारण टिमटाला निवासी सूरज सहारे अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान दुपहिया फिसलकर हुई दुर्घटनाम उनके पैर की वेन्स फ्रैक्चर हुई. इसकी जानकारी मिलते ही विधायक अडसड ने सूरज के घर सदिच्छा भेंट देकर उनका हालचाल जाना.

Related Articles

Back to top button