* नए जलकुंभ की क्षमता 50 हजार लीटर
अमरावती/दि.21– अमरावती कृषि उत्पन्न बाजार समिति में सभापति हरिश मोरे के मार्गदर्शन में तथा उपसभापति भैय्यासाहेब निर्मल के हाथों गुरुवार को पेयजल टंकी का विधिवत भूमिपूजन किया गया. इस अवसर पर बाजार समिति के संचालक संतोश इंगोले, प्रताप भुयार, किशोर चांगोले, आशुतोष देशमुख, ज्ञानेश्वर उर्फ नाना नागमोते, रेखा कोकाटे, अलका देशमुख, सतिश गोटे, प्रकाश कालबांडे, प्रवीण अलसपुरे, श्रीकांत बोंडे, मिलींद तायडे, राम खरबडे, राजेश पाटील, प्रमोद इंगोले, बंडू वानखडे सहित बाजार समिति के सचिव दीपक विजयकर, सहायक सचिव बी.एल.डोईफोटे व सभी कर्मचारी उपस्थित थे.
विगत कई दिनों से किसान, आढत, व्यापारियों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध होने के लिए मांग की गई थी. इस मांग पर नवनियुक्त संचालक मंडल ने सहमति दर्शाई. जिसके तहत 50 हजार लीटर क्षमता वाले पानी की टंकी निर्माणकार्य का भूमिपूजन किया गया. उल्लेखनिय यह है कि, अमरावती कृषि उत्पन्न बाजार समिति के अनाज बाजार परिसर की पुरानी टंकी जर्जर हो चुकी है. इस संदर्भ में अनेक किसान, आढत, व्यापारी, हमाल, कामगारों की शिकायतें मिल रही थी. जर्जर टंकी के कारण बाजार समिति में आनेवाले लोगों को पानी की असुविधा हो रही थी. इस बात को ध्यान में लेकर नवनियुक्त संचालक मंडल ने तुरंत सरकार स्तर पर प्रयास कर कानूनी मंजूरी ली और बाजार समिति के स्वनिधि से निर्माणकार्य करने का प्रस्ताव पारित कर 19 अक्टूबर को विधिवत भूमिपूजन किया गया.