अमरावती

मोरगांव में विधायक अडसड के हाथों पानी की टंकी का भूमिपूजन

नांदगांव खंडेश्वर/दि.२०-तहसील के ढवलसरी ग्रामपंचायत अंतर्गत आने वाले मोरगांव में पानी की टंकी का उद्घाटन विधायक प्रताप अडसड के हाथों किया गया. ग्रीष्मकाल में सर्वत्र जल किल्लत की समस्या निर्माण होती है. गांव के नागरिकों को इस समस्या का सामना ना करना पडे़, इसके लिए जल जीवन मिशन अंतर्गत मोरगांव में पानी की टंकी का भूमिपूजन शनिवार को विधायक अडसड के हाथों किया गया. गांव के छात्रों को शिक्षा के लिए लोणी गांव में जाना पड़ता है. उन्हें यह दूरी पैदल अथवा साइकिल से तय करना पड़ता है. कई बार हादसे होते है. तथा छात्रों की साइकिल पंक्चर होती है. खस्ताहाल मार्ग के कारण छात्रों को विविध समस्या का सामना करना पडता है, इसलिए मोरगाव से लोणीमार्ग की मरम्मत करने की मांग गांव के छात्रों ने विधायक अडसड से ज्ञापन द्वारा की. ज्ञापन देते समय आयुष साखरकर, प्रथमेश लढवे, प्रथमेश कालबांडे, नीरज थेटे, श्रृतिका साखरकर, प्राची टेकाडे, वेदिका तायडे, तुषार साखरकर, जय टेकाडे, कुणाल कालमेघ, सुबोध मोहोड, साहिल इंगले उपस्थित थे. छात्रों की समस्याओं को सुनने के बाद विधायक प्रताप अडसड ने जल्द से जल्द उक्त मार्ग की मरम्मत का कार्य करने का आश्वासन दिया. इस समय जिप सदस्य रवि मुंडे, भाजपा तहसील अध्यक्ष दीपक तिखिले, सरपंच मलिक अली, उपसरपंच वसंत मानके, ग्रामपंचायत सदस्य तथा गांव के नागरिक अविनाश टेकाडे, राजेश धर्माले, उमेश लढवे, रवींद्र थेटे, प्रफुल्ल साखरकर, शरद अंबुडारे, दीपक लेंडे, राजेंद्र लेंडे, दिलीप गायकवाड, उमेश कैथवास, जगदीश कैथवास, शुभम मोहोड, रितीकेश कैथवास, शक्ती इंगलेे, करण मोहोड, रुपेश काटसर्पे, प्रशांत खंडारे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button