अमरावती

सांसद राणा के हाथों 17 करोड के कामों का भूमिपूजन

तिवसा/दि.23– यहां से पास ही स्थित शिवणगांव में बनाए जानेवाले पुल के निर्माण कार्य का भूमिपूजन गत रोज जिले की सांसद नवनीत राणा के हाथों समारोहपूर्व किया गया. इस पूल का निर्माण 17 करोड रूपये की लागत से किया जायेगा. जिसके लिए सांसद नवनीत राणा द्बारा अपनी सांसद निधि से रकम उपलब्ध कराई गई है.

उल्लेखनीय है कि वरखेड-अंजनसिंगी मार्ग का निर्माण विगत कई दिनों से प्रलंबित पडा था. यद्यपि यहां पर रास्ता मंजूर किया गया था. परंतु काम पर स्थगिती रहने के चलते निविदा प्रक्रिया में विलंब हुआ. वही अब शिंदे सरकार द्बारा इस काम पर रहनेवाली स्थगिती को हटाकर जनता की सुविधा के लिए रास्ते व पूल का निर्माण कराया जा रहा है. जिसके चलते वरखेड से मार्डा तथा जहांगीरपुर से अंजनसिंगी परिसर के ग्रामीण नागरिकों ने समाधान व्यक्त किया. गत रोज जिले की सांसद नवनीत राणा के हाथों वरखेड में सैकडों नागरिकों की उपस्थिति में 17 करोड रूपए की लागत से किए जानेवाले रास्ते एवं पूल के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया. इस अवसर पर भाजपा नेता राजेश वानखडे, रविराज देशमुख, नरेंद्र राउत, प्रदीप राउत, प्रदीप गौरखेडे, नीलेश श्रीखंडे, जयप्रकाश लढ्ढा, मुकेश कठाले, अनिल भोयर, दिलीप कडू, गौरव खैरकार, धीरज केने, संदेश मेश्राम, पवन भोजने, तुषार राउतकर, कुणाल कडू, प्रतीक रावेकर, देवा आकोटकर, सागर कठाले, सागर ढोरे, अनिकेत जामकुटे, ओम मिसलकर,कुलदीप कांडलकर व समीर कावलकर आदि सहित सैकडों परिसरवासी उपस्थित थे.

Back to top button