अमरावती

आमला विश्वश्वर ग्रापं में 2 करोड के कार्यों का भूमिपूजन

विधायक अडसड का एक ही लक्ष्य निर्वाचन क्षेत्र का विकास

चांदुर रेल्वे/दि.5 आमला विश्वेश्वर ग्रामपंचायत में विधायक प्रताप अडसड ने विविध योजना से उपलब्ध कराए 2 करोड रुपए के विकास कार्य का भूमिपूजन किया गया. इस अवसर पर पूर्व विधायक अरूण अडसड, सांसद रामदास तडस, विधायक प्रताप अडसड, पंचायत समिती सभापति प्रशांत भेंडे, उपसभापति प्रतिभा डांगे, तहसील अध्यक्ष बबन गांवडे की प्रमुख उपस्थिति में भूमिपूजन समारोह हुआ. धामणगाव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लोकप्रिय युवा विधायक प्रताप अडसड ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के हर गांव को विकास के प्रवाह में लाकर चांदुर रेलवे पंचायत समिति के आमला विश्वेश्वर गांव में विविध योजना अंतर्गत 2 करोड रुपए निधि देकर भूमिपूजन किया. इस समय सरपंच प्रदीप कुबडे, उपसंरपच संजय ठवरे, ग्रा.पं. सदस्य नितीन हंबर्डे, प्रेमा बकाले,दीपाली कनोजे, नितीन केने, विशाल केने,सपना नागोसे,स्वाती केने,गजानन जुनघरे, सुनिल खेरडे, जगदीश होले, अजय शेलके, प्रकाश बिचुकले, मुरलीधर दुधाट, प्रशांत सिसोदिया, विनोद बकाले, अरविंद बकाले, विद्यासागर होले, वीरेंद्र बकाले, शालिकराम खेरडे, ज्ञानेश्वर मालखेडे, शंकर डोंबारे, संतोष कलमकर, नितीन बहातकर, डॉ. राजेश पखाले, विजय डोंगरे, देविदास गहूकर, आशिष गहूकर, विलास डोंगरे, मनोहर पाचपोर, निलेश कनोजे, विजय शिरपूरकर, नरेंद्र नाल्हे, संजय बकाले, विनोद बनकर, ऋषिकेश मालखेडे, छोटू देशमुख,संदीप सोलंके, रविन्द्र उपाध्याय,राजू चौधरी, समिर भेंडे सहित भाजपा कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button