अमरावती
न्यू आजाद गणेशोत्सव मंडल में हुआ भुमिपूजन
![bhumipujan-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG-20200816-WA0114-780x470.jpg?x10455)
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१६ – स्थानीय खापर्डे बगीचा परिसर स्थित न्यू आजाद गणेशोत्सव मंडल में रविवार १६ अगस्त को गणेश पंडाल के निर्माण स्थल का भुमिपूजन किया गया. इस समय न्यू आजाद गणेशोत्सव मंडल के अध्यक्ष व पार्षद दिनेश बूब ने सपत्निक पंडाल के निर्माण का भुमिपूजन किया. इस अवसर पर दिनेश बूब मित्रमंडल के सदस्यों सहित शहर के अनेकों गणमान्य उपस्थित थे.