शिक्षक महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष भोयर भाजपा में
बावनकुले ने किया स्वागत

* कहा बीजेपी संगठन होगा मजबूत
अमरावती/ दि. 11-शिक्षक महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष चंद्रशेखर भोयर ने आज मुंबई में बीजेपी कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विधायक डॉ. संजय कुटे की उपस्थिति में भाजपा में अधिकृत प्रवेश किया. इस समय पूर्व मंत्री और बीजेपी शहर जिला अध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल, जिले के विधायक सर्वश्री राजेश वानखडे, प्रवीण तायडे, प्रताप अडसड, केवलराम काले, उमेश यावलकर, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गावंडे आदि मान्यवर उपस्थित थे.
चंद्रशेखर बावनकुले ने बीजेपी का दुपट्टा गले में डालकर भोयर और उनके सहयोगियों का बीजेपी में स्वागत किया. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का विधान परिषद चुनाव भोयर ने लडा था. उन्होंने दूसरे क्रमांक के वोट लिए थे. पश्चिम विदर्भ में उन्हें माननेवाले अध्यापकों की संख्या काफी हैं. बावनकुले ने कहा कि अध्यापकों के मुद्दों पर काम करनेवाले भोयर उर्जावान कार्यकर्ता है. उनके कामों का बीजेपी को काफी लाभ होगा.
चंद्रशेखर भोयर ने राज्य के मंत्री सर्वश्री आकाश फुुंडकर, जयकुमार रावल, जयकुमार गोरे, नागपुर के विधायक मोहन मते, कारंजा की विधायक सई डहाके, मूर्तिजापुर के हरीश पिंपले, अकोला रणधीर सावरकर, काटोल के चरणसिंह ठाकुर, वाशिम के खोडे, बीजेपी के स्थानीय पदाधिकारी दिनेश सूर्यवंशी, जयंत डेहनकर, शिवराय कुलकर्णी और पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया.
* शिक्षा क्षेत्र में बीजेपी का दबदबा बढायेंगे
इस समय चंद्रशेखर भोयर ने कहा कि पश्चिम विदर्भ अमरावती विभाग में शिक्षा क्षेत्र में और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी का संगठन बढाने का उनका मुख्य उद्देश्य है. अधिकाधिक बीजेपी सदस्यों का पंजीयन करवाने अभियान छेडा जायेगा.