
* विधि महाविद्यालय का पदवी वितरण
अमरावती/दि.11– प्रमुख जिला व सत्र न्यायाधीश सुधाकर यार्लगड्डा ने कहा कि समाज में विधि तज्ञों का स्थान महत्वपूर्ण हैं. आज राजकारण अलग दिशा में जाते समय इतिहास से सभी को जानकारी लेनी चाहिए. समाज में स्थान उंचा उठाना चाहिए. इतिहास यह शिक्षण के लिए रहता है. भूलने के लिए नहीं. वे डॉ. पंजाबराव देशमुख विधि महाविद्यालय के पदवी वितरण समारोह का आतिथ्य कर रहे थे.
अघ्यक्षता शिवाजी शिक्षा संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीप बाबू इंगोले ने की. मंच पर विद्यापीठ के कुल सचिव डॉ. अविनाश असनारे, डॉ. एन.के. रामटेके, डॉ. राजेश पाटिल, प्रा. संदीप वानखडे भी उपस्थित थे. समारोह मेें 300 छात्र- छात्राओं को पदवी प्रदान की गई. कुल सचिव डॉ. असनारे ने कहा कि कानून की पढाई से सामाजिक न्याय प्रस्थापित करने के बारे में विद्यार्थियों को भी सोचना चाहिए. आगे आना चाहिए. विद्यापीठ और महाविद्यालय से गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों का मुख्य अतिथि के हस्ते सत्कार किया गया. उसी प्रकार आचार्य पदवी प्राप्त करनेवाले और सेट परीक्षा उत्तीर्ण करनेवालों का मान्यवरों के हस्ते सत्कार किया गया. उनमें निष्ठा सादानी,संकेत बागडे, प्रवीण रोडगे, राजेश कराले, शरयू बिडवई, शालीनी भुयार, अभय भेंडेकर, आसावरी खोत, प्रतीक सगणे, मनोज नरवाडे, शिवानी खापरे, असीत गुर्जर, अक्सा मिर्जा, डॉ. रवीन्द्र मराठे, डॉ. अर्चना अवघड, डॉ. राजू डांगे, डॉ. मीनाक्षी काले का समावेश हैं. नेट सेट उत्तीर्ण करनेवाले मोना तायडे, हेमलता आत्राम, वैभव इंगले, रेणुका तलोकार का भी सत्कार किया गया.
अभिजीत खोत, प्रीति डोंगरे और खशुबू झांझोटे को जेएमएफसी बनने उपलक्ष्य सत्कार कर शुभकामनाएं दी गई. प्रस्तावना प्राचार्य डॉ. वर्षा देशमुख ने रखी. संचालन डॉ. अर्चना अवघड ने किया.