अमरावती

तिवसा में हुआ विविध विकास कार्यो का भूमिपूजन व लोकार्पण

विकास के लिए निधि की कमतरता नहीं होगी

  • महाविकास आघाडी शासन विकास के लिए कटीबद्ध

  • पाकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर का प्रतिपादन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१२ – विकास के लिए जिले में निधी की कमतरता नहीं पडने दी जाएगी. राज्य की महाविकास आघाडी सरकार विकास के लिए कटीबद्ध है. ऐसा प्रतिपादन जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर (Foster Minister Ed Yashomati Thakur) ने व्यक्त किया. पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर द्वारा किए गए विशेष प्रयासों से तिवसा नगर पंचायत क्षेत्र को १० करोड रुपए की निधि उपलब्ध करवायी गई. जिसमें लोकार्पण व भूमिपूजन समारोह में वे उपस्थित थी. उनके हस्ते छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का व शहिद सचिन श्रीखंडकर के स्मारक का विधिवत लोकार्पण किया गया.
इस समय वे बोल रही थी. इस अवसर पर तिवसा नगरपंचायत अध्यक्ष वैभव वानखडे, मुख्य अधिकारी पल्लीव सोटे, कांग्रेस के पदाधिकारी मुकुंद देशमुख, अतुल देशमुख, दिलीप कालबांडे, संजय देशमुख, संध्या मुंदाने सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे. पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने आगे कहा कि तिवसा शहर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा, शिवछत्रपति चौक, शहिद सचिन श्रीखंडकर का स्मारक यह प्रेरणा स्थल युवा पीढी में नवचेतना का संचार करेगा.
पालकमंत्री द्वारा उपलब्ध करायी गई निधि से विद्यार्थियों के लिए स्पर्धा परीक्षा की तैयारी करने के लिए ज्ञान केंद्र भी निर्माण कराए जाएगें विविध धार्मिक स्थलों के विकास सहित रास्ते, पुल व आदि निर्माण कार्य भी करवाए जाएगें. कोरोना संकट काल में भी विकास की प्रक्रिया रुकी नहीं थी. यह प्रक्रिया अधिक गतिमान बनाने के लिए महाविकास आघाडी शासन कटीबद्ध है. ऐसा प्रतिपादन उन्होंने इस समय व्यक्त किया.

  • तिवसा में विकास कार्य के लिए १० करोड की निधि

तिवसा शहर में विविध विकास कार्याे के लिए पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने १० करोड की निधि उपलब्ध करवायी. इस निधि से धार्मिक स्थल, सामाजिक,शैक्षणिक कार्य किए जाएगें. जिसमें स्पर्धा परीक्षा के लिए मार्गदर्शन केंद्र, संत शिरोमणी संताजी सभागृह, नई तहसील से क्रीडा संकूल तक रास्ते का निर्माण रतनगिरी महाराज मंदिर परिसर सांैदर्यीकरण कार्य, महानुभव मंदिर के रास्ते का निर्माण, गजानन महाराज मंदिर, साईबाबा मंदिर सभागृह का सौंदर्यीकरण, गौतम मुंदे गुरुजी के घर से माध्यमिक विद्यालय के रास्ते का निर्माण, अंकुश देशमुख के घर से खाकसे के घर तक रास्ते का निर्माण, ओपन जिम व उद्यानो का सौंदर्यीकरण, बौद्ध विहार का सौंदर्यीकरण, अन्नाभाऊ साठे स्मारक का निर्माण आदि विकास कार्य पालकमंत्री द्वारा उपलब्ध करवायी गई १० करोड की निधि से किए जाएगें.

Related Articles

Back to top button