रास्ता निर्माण कार्य का विधायक खोडके के हस्ते भूमिपूजन
मूलभूत सुविधा की 11.98 लाख निधि से होगा अर्जुन नगर रास्ते का काम
अमरावती/दि.5 – मूलभूत सुविधा विकास निधि अंतर्गत 11.98 लाख रुपए के अनुदान से प्रभाग क्रमांक 1 अर्जुन नगर परिसर के मुख्य रास्ते को जोडने वाले अंतर्गत रास्ते का कायापलट होगा. इस रास्ते के डामरीकरण विकास काम का भूमिपूजन विधायक सुलभा खोडके के हस्ते किया गया.
विधायक सुलभा खोडके व्दारा विकास कामों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसी श्रृंखला में अर्जुन नगर के रास्ते का भूमिपूजन किया गया. इस समय परिसरवासियों से संवाद साधकर समस्याएं जानी. ज्ञापन भी स्वीकार किये. तेजी से विकास किये जाने पर परिसरवासियों ने विधायक सुलभा खोडके का सत्कार भी किया. इस समय राष्ट्रवादी कांग्रेस के विभागीय समन्वयक संजय खोडके, प्रशांत उर्फ गुड्डू धर्माले, संतोष मालधुरे, प्रा.नरेंद्र धर्माले, संजय ढोरे, शिवराय देशमुख, अभियंता महादेव मानकर, अभियांत्रिकी सहायक गजानन आठवले, सतिश वानखडे, प्रणव अढाऊ , सुमित गोटुरवार, लक्ष्मणराव गुर्जर, जी.एस.कडुकर, प्रा.डॉ.मदन बोडखे, एम.बी.घेवारे, प्रा.भालचंद्र मावले, यश खोडके, प्रमोद महल्ले, योगेश सवई, पी.एल.उदापुरकर, ऋषिकेश कराले,अनिल बोंडे, कृपाल शिंगणे, हरिदास देशमुख, पुंजाराम नेरकर, गोविंदराव लोहारे, रमेश कालमेघ, श्रीकांत धर्माले, वासुदेव राऊत, रत्नदीप बागडे, कुंदन ठाकुर आदि उपस्थित थे.