अमरावती/दि.६ – मनपा के गुटनेता अब्दुल नाजिम के प्रयासों से परिसरवासियों की कई वर्षों से पुरानी इच्छा पूरी होने जा रही है. मुझफ्फरपुरा परिसर में रास्ते नहीं होने के कारण विकास कामों से यह परिसर कोसों दूर माना जाता था, लेकिन अब्दुल नाजिम ने किये लगातार प्रयासों से वार्ड विकास की ५.५० लाख रुपए की निधि जनता के लिए उपलब्ध हो गई.
विकास कामों का भूमिपूजन उनके हाथों किया गया. इस निधि से परिसर की सडकों समेत नालियों का निर्माण कार्य होगा. खास बात यह है कि पिछले कई वर्षों से नालियों की मांग की जा रही थी. नागरिकों के घर एक दूसरे से सटे होने के कारण नालियों का पानी कहा से निकाले, ऐसी समस्या निर्माण हो गई थी. सडके न होेने के कारण बारिश के दिनों में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता था. मगर अब ऐसा नहीं होगा, जल्द से जल्द उच्च क्वालिटी के साथ विकास कार्य पूरा करने के आदेश अब्दुल नाजिम ने दिये है.