अमरावती

शतचंडी यज्ञ पंडाल का भूमिपूजन

शक्ति महाराज सहित मान्यवरों की उपस्थिति

अमरावती/दि.5- शारदीय नवरात्रि में काली माता मंदिर ने महापुण्यकारी शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है. उसका पंडाल का भूमिपूजन आज सुबह संपन्न हुआ. इस समय महाशक्ति पीठाधीश्वर शक्ति महाराज और अन्य मान्यवर उपस्थित थे. पुरोहितों व्दारा मंत्रोच्चार किया गया. उल्लेखनीय है कि नवकुंडीय शतचंडी महायज्ञ होने जा रहा है. जिसका उद्देश्य हिंदुत्व कल्याण और गौरक्षा है.
इस समय सर्वश्री भारतभाई चौधरी, नरेंद्र राठी, पंकज पटेल, रतन डेंडूले, सूरज मिश्रा, शर्मा, हेमंत मालवीय, सुनील वारे, आशीष मिश्रा, प्रकाश सिरवानी, अमोल खंडारे, किरण पंजवानी, प्रीति मिश्रा, दिव्या मंत्री, महिला आघाडी की रेखा रेणवा, किन्नर आखाडा की आम्रपाली दीदी, महामंडलेश्वर शीतल दीदी, बबली दीदी, भूरी दीदी, रोहिणी दीदी आदि उपस्थित थे.

Back to top button