अमरावती/ दि.9 – नई बस्ती बडनेरा के श्रीराम मंदिर के सामने श्री सद्गुरु शाश्वत धाम के विशाल प्रांगण में आगामी 25 से 5 मार्च तक मां कनकेश्वरी देवी के अमृतवाणी में रामचरित मानस कथा का आयोजन किया गया है. कल बुधवार को पंडाल का विधिवत भूमिपूजन किया गया. पंडित निमलेश झा के पौरोहित्य में जुगलकिशोर गट्टाणी के हस्ते विधि पूरी हुई. इस विधि में प्रदीप जैन ने सपत्नीक भाग लिया.
इस अवसर पर आनंदी महाराज, गोविंद कासट व अन्य मान्यवर उपस्थित थे. इस दौरान प्रा. बाबा राउत ने बताया कि, आयोजन की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. मां कनकेश्वरी देवी के मुखारबिंद से प्रवाहित होने वाली मानस गंगा से समाज में रामराज्य की संकल्पना का संदेश प्रसारित होगा. आज सही अर्थो में मानस के विचारों की समाज को जरुरत है. इस भूमिपूजन के अवसर पर भारतीय जैन संगठन महिला शाखा व्दारा अंबा सत्संग मंडल के अध्यक्ष सुदर्शन गांग को बीजेएसए पुरस्कार प्राप्त होने पर उन्हें शाल, श्रीफल प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया. इस समय समाजसेवक प्रशांत जाधव, किशोर छाजेड, राजेंद्र देवडा, पंकज कटारिया, प्रशांत कोटेचा, नितीन कटारिया, सरला सिकची, मंजू ओस्तवाल, स्वाती आंचलिया, सीमा जैन, जागृति कटारिया, अरुण कडू, आभा देवडा, माधुरी बोकारिया, मंजूषा गुलालकरी, उषा कोठारी, डॉ. प्राची लढ्ढा, बबीता अढाउ, दादा अढाउ, मोहन राठोड, संतोष साहू, राजवंशीय राय, रमेश जुननकर, सुरेंद्र गढवे, मंगेश वाटाणे, अरुण कडव, रमेश निलंगे, मनोहर देशपांडे, प्रमोद भारतिय, आशिष शर्मा, युवराज कडव, रविंद्र देशपांडे, जयंत बेलोकार, गौरशंकर सैनी, प्रकाश दिवे, वनिता सोनीग्रा, राधा दवे, कल्पना मालाणी, लिला शर्मा, कांता शर्मा, कुंदन यादव, दीपक लोखंडे, साहबराव घोडकी आदि उपस्थित थे.
मानसगंगा प्रवाहित होगी
भूमिपूजन के अवसर पर अंबा सत्संग मंडल के अध्यक्ष सुदर्शन गांग ने कहा कि, मानस मर्मज्ञा मां कनकेश्वरी देवी के अमृतवाणी में 25 फरवरी से 5 मार्च तक 9 दिवसीय श्रीरामचरित मानस गंगा प्रवाहित होगी. इससे शहर समेत आसपास के ग्रामीण अंचल गौरवान्वीत व आनंदी होगा. इसके साथ ही गांग ने जिलावासियों को इस धर्ममय कार्यक्रम का जरुर लाभ उठाए ऐसा आह्वान किया है.