अमरावती

डॉ. सुनील देशमुख के हाथों विविध विकास कार्यों का भूमिपूजन हुआ

अर्जुन नगर परिसर में मनपा की निधि से होंगे विकास कार्य

अमरावती/दि. 7 – स्थानीय अर्जुन नगर परिसर स्थित मोहन कॉलोनी, ट्रेझरी कॉलोनी, दत्तवाडी, रहाटगांव प्लॉट, एशियाड कॉलोनी परिसर की शांति सदन, मनीषा कॉलोनी में विविध विकास कार्यों का विधिवत भूमिपूजन डॉ.सुनील देशमुख के हाथों किया गया. इन क्षेत्रों के पार्षद व्दारा प्रस्तावित व मनपा व्दारा मंजूर निधि से विभिन्न विकास कार्य किये जायेंगे. परिसर में वॉकिंग ट्रैक व सौंदर्यीकरण, काँक्रिट नाली निर्माण, चेनलिंक फेन्सिंग, सडक डामरीकरण आदि विभिन्न विकास कार्य विविध क्षेत्र में आवश्यकता के अनुसार किया जाएगा. भूमिपूजन अवसर पर पार्षद विजय वानखडे, गोपाल धर्माले, सुचिता बिरे, चंदन मंडघे सहित बडी संख्या में परिसर के नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button