अमरावती

भूमिका गायकी ने ४.२४ मिनट में हल किए १०० गणित

राष्ट्रीय अ‍ॅबेकस स्पर्धा में पाया प्रथम स्थान

मोर्शी /दि. २७ मोर्शी की भूमिका मनोज गायकी ने राष्ट्रीय अ‍ॅबेकस स्पर्धा में ४.२४ मिनट में १०० गणित हल कर प्रथम क्रमांक की साइकिल ट्रॉफी की विजेता बनी है. न्यू विजन सेंटर, मोर्शी के विद्यार्थियों ने पुणे में हुई प्रो अ‍ॅक्टिव अ‍ॅबेकस राष्ट्रीय स्पर्धा में भारी सफलता प्राप्त कर मोर्शी शहर का सम्मान बढ़ाया है. इस स्पर्धा में महाराष्ट्र सहित एमपी, यूपी, गोवा, कर्नाटक, गुजरात आदि प्रांतों से २२३० विद्यार्थी सहभागी हुये थे. प्रो एक्टिव अ‍ॅबेकस लि., मुंबई ने इस स्पर्धा का आयोजन किया था. ६ मिनट में १०० गणित हल करना, ऐसा इस स्पर्धा का स्वरूप था. इसमें मोर्शी की मेधावी भूमिका मनोज गायकी ने ४.२४ मिनट में १०० गणित हल कर प्रथम क्रमांक की साइकिल ट्रॉफी की विजेता बनी है. साथ ही अर्णवी विजय पंचभैये, श्रीनीति रविकिरण इंगले, वीरश्री योगेश गिरपुंजे, स्वराली प्रवीण भेले, मधुरा अमोल चौधरी, वंशिका नंदकुमार भामकर, विहान संजय धांडे, नमन जयकुमार गावंडे, प्रसन्न संदीप साबले, उन्नति संजय धांडे, सोहम नंदकुमार चरपे, अर्नव अजय भांगे, मंथन रवींद्र बदुकले इन सभी विजेता विद्यार्थियों को ट्रॉफी तथा प्रमाणपत्र देकर गौरवान्वित किया गया. समाज के सभी स्तर से इन सभी विद्यार्थियों का अभिनंदन हो रहा है.

Back to top button