पूर्व विधायक डॉ.सुनील देशमुख के हस्ते सडक काँक्रीटीकरण का भूमिपूजन
अर्जुन नगर मुख्य रास्ते के काम का किया मुआयना
अमरावती प्रतिनिधि/दि.1 – अर्जुन नगर परिसर यह तेजी से विकसित होने वाला हिस्सा है. नई-नई वसाहत अनेक नये गृह प्रकल्प नये सिरे से निर्माण हो रहे है.इन सी सीमा क्षेत्र बढे हुए हिस्सों में डॉ.सुनील देशमुख के पुढाकार से मूलभूत सोई सुविधाओं का निर्माण गत काल में बडी मात्रा में किया गया था. इसी क्रम में ट्रेझरी कॉलोनी स्थित काँक्रीट नाली की स्थानीय नागरिकों की काफी रास्त मांग प्रलंबित थी. विधानसभा चुनाव से पहले डॉ.सुनील देशमुख ने ट्रेझरी कॉलोनी के सडक खडीकरण व डामरीकरण का काम मंजूर कर उसका भूमिपूजन किया था. इस समय नागरिकों ने काँक्रीट नाली का बांधकाम करना जरुरी रहने की बात निदर्शन में लाकर दी थी. किंतु लंबाई ज्यादा रहने से निधि भी बडी मात्रा में लगने वाला था. उस समय यह काम निश्चित निपटेगा, ऐसा लोगों को शब्द दिया था. इसकी पूर्तता इस निमित्त हो रही है. इसका विशेष समाधान है. मनपा के समाविष्ट ग्रामीण हेड में यह काम प्रस्तावित कर उसके लगातार प्रयास गोपाल धर्माले, वंदना मडघे, विजय वानखडे, सुचिता बिरे आदि ने की है. बहुप्रतिक्षित मांग पूर्ण होने से लोगों में समाधान व्यक्त कर आभार माना. इसी तरह कैलास कॉलोनी, जिजाऊ कॉलोनी स्थित अंतर्गत रास्ते का खडीकरण व डामरीकरण करने के लिए 16 लाख का निधि मनपा निधि से मंजूर किया गया है. इसी भूमिपूजन की औपचारिकता कर लोगों की उपस्थिति में संवाद साधा. साथ ही सरकार के मूलभूत सुविधा निधि अंतर्गत 3 करोड रुपए अर्जुन नगर मुख्य रास्ते के काँक्रीटीकरण का काम विधानसभा चुनाव से पहले डॉ.सुनील देशमुख के पुढाकार से मंजूर काम की निविदा प्रक्रिया कोविड के चलते लंबित थी. उसका भी अब काम हाल ही में शुरु हुआ है और प्रगतिपथ पर है.