पूर्व पालकमंत्री पोटे के हाथों विविध विकास कामों का भुमिपूजन
अमरावती/दि.28– पूर्व जिला पालकमंत्री व विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे पाटील द्वारा गत रोज शहर के प्रभाग क्रमांक 6 विलास नगर-मोरबाग, प्रभाग क्रमांक 3 नवसारी तथा प्रभाग क्रमांक 12 रूख्मिणी नगर में विविध विकास कामों का भुमिपूजन किया गया. इसके तहत प्रभाग क्रमांक 6 में पूर्व महापौर व पार्षद संजय नरवणे एवं पार्षद सोनाली सतीश करेसिया के प्रयासों से वॉर्ड विकास व स्वेच्छा निधी अंतर्गत मंजुर 21 लाख रूपये के विकास कार्यों एवं सडक कांक्रीटीकरण के कार्य का पूर्व पालकमंत्री पोटे के हाथों भुमिपूजन किया गया. साथ ही पार्षद माधुरी सुहास ठाकरे की निधी से लक्ष्मीनगर में किये जानेवाले विकास कामों का भुमिपूजन भी पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे के हाथों हुआ. इसके अलावा प्रभाग क्रमांक 3 नवसारी में पार्षद रिता मोकलकर की वॉर्ड विकास व स्वेच्छा निधी अंतर्गत नवसारी प्रभाग के विलास कालोनी में भी पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील ने विविध विकास कामों का भुमिपूजन किया. वहीं रूक्मिणी नगर प्रभाग के श्याम नगर में क्षेत्र की पार्षद नूतन धनंजय भुजाडे के प्रयासों से मंजुर रोड डामरीकरण के कामोें का भुमिपूजन भी पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील द्वारा किया गया.
इन सभी भूमिपूजन समारोहों में महापौर चेतन गावंडे, उपमहापौर कुसुम साहू, मनपा के सभागृह नेता तुषार भारतीय, भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, पूर्व शहराध्यक्ष जयंत डेहनकर सहित सर्वश्री रवि खांडेकर, जुगलकिशोर पटेरिया, पार्षद राजेश साहू पड्डा, सतीश करेसिया, कौशिक अग्रवाल, नंदकिशोर मिश्रा, हिरालाल विश्वकर्मा, गंगाधर खाडे, राजकुमार शेलके, मोहन नागरिया, रामूसेठ जयस्वाल, एड. अनिल विश्वकर्मा, प्रकाश तिवारी, पप्पू जोशी, अशोक विश्वकर्मा, सुनील गौड, किशोर तिरभाने, सुनील चव्हाण, राजू खाडे, दीपक बोरकर, मनोज काले, दुर्गेश सोलंके, सुमित कलाने, सुधीर ठाणेकर, राजेश बमनेल, अजय पावडे, संकेत गोयनका, चंदू सोलंके, रूपराव मोहोड, संदीप शिंदे, आकाश गेडाम, संगम सरदार, राजेश गुप्ता, नवल सेन, पंकज विश्वकर्मा, रामू गुप्ता, तेजस पानझडे, प्रेम वानखडे आदि सहित संबंधित परिसरों के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.