विविध पगडंडी रास्ते का देवेन्द्र भुयार के हाथों भूमिपूजन

वरूड प्रतिनिधि/दि. १८ – किसानों को बारिश के दिनों में खेत पर जाने के लिए सुविधा हो इसके लिए प्रयास कर तहसील के पगडंडी रास्ते के काम का भूमिपूजन विधायक देवेन्द्र भुयार के हाथों किया गया.
यह पगडंडी रास्ते सुव्यवस्थित होने से किसानों की समस्या हल होगी. तहसील के खेत पर जाने के लिए पगडंडी रास्ते बारिश के दिनों में कीचड से भरे होने से किसानों को खेत में जाना कठिन होता था.
जिसके कारण खेती की देखभाल आसान हो ऐसी मांग किसान विगत अनेक दिनों से कर रहे थे. इस मांग की दखल लेकर विधायक देवेन्द्र भुयार ने तहसील के सभी पगडंडी रास्ते के काम करके किसानों की समस्या हल करने के लिए प्रयास किया है. इस प्रयोजन से राजुरा बाजार व गणेशपुर के पगडंडी रास्ते का भूमिपूजन विधायक देवेन्द्र भुयार के हाथों किया गया है. बारिश से पूर्व सभी पगडंडी रास्ते का डांबरीकरण किया जायेगा, ऐसा देवेन्द्र भुयार ने बताया.
इस समय राजुरा बाजार से शिरपुर पगडंडी रास्ता, राजुरा बाजार से सुरली पगडंडी रास्ता, राजुरा बाजार से वाडेगांव, राजुरा बाजार से वडाला, राजुरा बाजार से शिव मंदिर इस पगडंडी रास्ते, गणेशपुर के पगडंडी रास्ते का भूमिपूजन किया गया.
इस अवसर पर विधायक देवेन्द्र भुयार, जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र बहुरूपी, कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष बाबाराव बहुरूपी, पूर्व उपसभापति दिलीप भोंडे, सरपंच निलेश धुर्वे, उपसरपंच प्रशांत बहुरूपी, गणेशपुर के सरपंच लता वाडबुध्दे, उपसरपंच कपिल परिहार, ग्राम पंचायत सदस्य मनोहर भोंडे, पूर्व सरपंच किशोर गोमकाले, रजनी भोंडे, विद्या कुयटे, जया निकम, छत्रपति वाडबुदे, मधुकर घरत, मिथुन आहाके, वर्षा मोरे, कोमल भाजीखाये, नंदिनी गादरे, संगीता बांदरे, महेन्द्र तुपकर, निलेश गोमकाले, ओकांर बहुरूपी, अमित भोंडे, राहुल श्रीराव, अमित साबले, मंगेश तट्टे, विकास भोंडे, कृष्णा धुर्वे, जगदीश शेटे, प्रदीप भोंडे, गजानन दापुरकर, प्रमोद निकम, प्रमोद बहुरूपी,प्रवीण पाटणे, काशिप सैय्यद, वासुदेवराव तट्टे, गजानन निकम, पंकज डाफे, पिंटु चरपे, बाबाराव मागुलकर आदि उपस्थित थे.