अमरावती

विधायक प्रवीण पोटे के हाथों विविध स्थानों पर भूमिपूजन

पंस उपसभापति रोशनी अलसपुरे के प्रयास सफल

अमरावती/दि.16-पंचायत समिति की उपसभापति रोशनी अलसपुरे के प्रयासों से मंजूर गजानन टाऊनशिप के मुख्य द्वार से लेकर अंतर्गत रास्ते का डामरीकरण करने व नाली दुरुस्ती निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक प्रवीण पोटे पाटील के हाथों किया गया.
विगत कुछ दिनों से इस परिसर के नागरिकों को रास्ते की दयनीय अवस्था के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. यहां पर दुर्घटनाएं भी बढ़ी थी. जिससे परेशान परिसर के नागरिकों ने प्रवीण अलसपुरे के सहयोग से विधायक प्रवीण पोटे पाटील को समस्याओं से अवगत कराया. जिस पर पूर्व राज्यमंत्री, विधायक प्रवीण पोटे पाटील ने सभी समस्याओं को सुनने के बाद नागरिकों होने वाली तकलीफ को ध्यान में रखते हुए रास्ता निर्माण व अन्य समस्याओं के निराकरण करने का आश्वासन दिया व काम शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश दिये.
इस निमित्त गजानन टाऊनशिप के नागरिकों ने विधायक प्रवीण पोटे पाटील का शाल,श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया. इस अवसर पर उपसभापति रोशनी अलसपुरे, कठोरा के सरपंच मंगेश महल्ले, उपसरपंच संगीता भालेराव,प्रवीण अलसपुरे,टाऊनशिप के नागरिक, कठोरा ग्राम पंचायत के सदस्य व कार्यकर्ता उपस्थित थे.वहीं विधायक प्रवीण पोटे पाटील निधि अंतर्गत पोटे पाटील रोड की पोदार स्कूल के बाजू रामानंद नगर से साई सिटी अपार्टमेंट के रास्ते का खड़ीकरण व डामरीकरण का भूमिपूजन विधायक प्रवीण पोटे पाटील के हाथों किया गया. इस समय परिसर के नागरिक व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button