अमरावती
विधायक प्रवीण पोटे के हाथों विविध जगह पर भूमिपूजन

अमरावती/दि16- अमरावती मनपा नगरसेवक श्री चंदूभाऊ बोमरे की निधि से गाडगेनगर में विविध जगह पर पूर्व पालकमंत्री विधायक प्रवीण पोटे के हाथों भूमिपूजन हुआ. उसी प्रकार अजय गोंडाणे मनपा निधि अंतर्गत दस्तुर नगर-यशोदा नगर प्रभाग के विविध जगह पर विकास काम का भूमिपूजन विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने किया. इस समय भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, भाजपा पदाधिकारी , नगरसेवक व परिसर के नागरिक उपस्थित थे.