दस्तुर नगर में हुआ नये समाज भवन का भुमिपूजन
1 करोड रूपयों की लागत से होगा सुसज्जित वास्तु का निर्माण
* पूज्य पंचायत दस्तुरनगर का समाजहित में उपक्रम
अमरावती/दि.2– स्थानीय दस्तुरनगर एवं आसपास के क्षेत्रों में निवास करनेवाले सिंधी समाज बंधुओं का प्रतिनिधित्व करनेवाली पूज्य पंचायत दस्तुरनगर द्वारा दस्तुरनगर परिसर में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त सुसज्जित नये समाज भवन का निर्माण किया जा रहा है. जिसका भूमिपुजन आज शनिवार 2 अप्रैल को चेट्रीचंड्र पर्व के उपलक्ष्य में बडी धूमधाम के साथ विधि-विधानपूर्वक किया गया. इस अवसर पर समाज के गणमान्य व वरिष्ठ सदस्य नंदलाल खत्री ने मुहरत की कुदाल मारकर प्रस्तावित निर्माण स्थल का भुमिपूजन किया.
बता दें कि, दस्तुरनगर परिसर की गली नंबर 1 व 2 के बीच समाज उपयोगी कामों हेतु जमीन खाली छोडी गई है. जहां पर कई वर्ष पहले समाज की जरूरतों को देखते हुए समाज मंदिर का निर्माण किया गया था, जो अब जरूरत के लिहाज से छोटा पडने लगा है. ऐसे में क्षेत्र के पूर्व पार्षद ऋषि खत्री व पूज्य पंचायत दस्तुरनगर द्वारा किये गये प्रयासों के चलते पुराने समाज मंदिर से लगकर ही दो मंजीला नये समाज भवन के निर्माण की योजना बनाई गयी. इस नये भवन के निर्माण पर करीब 1 करोड रूपयों का खर्च आना प्रस्तावित है. इस नये समाज भवन में 15 एसी कमरों के साथ ही 4 हजार वर्ग फीट का भव्य हॉल बनाया जायेगा. इसके साथ ही दूसरी मंजील पर 2 हजार वर्ग फीट का हॉल बनाया जायेगा. साथ ही यहां करीब 1 हजार 500 वर्ग फीट का सुसज्जित रसोई घर भी उपलब्ध रहेगा. इसके अलावा पुराने समाज भवन में 7 कमरे एवं 1 हजार 700 वर्ग फीट का हॉल पहले से उपलब्ध है. ऐसे में यहां पर 3 प्रशस्त हॉल के साथ ही करीब 30 से 32 कमरे उपलब्ध हो जायेंगे. जिन्हें बेहद अल्प दरों पर किसी भी छोटे-बडे कार्यप्रसंग हेतु उपलब्ध कराया जायेगा. इस भुमिपूजन अवसर पर पूज्य पंचायत दस्तुर नगर के पंचमंडल में शामिल नंदलाल खत्री, हरिशचंद्र कापडीया, कृष्णलाल तरडेजा, दयानंद खत्री, हरगुनदास घुंडियाल, जगदीशचंद्र घुंडियाल व संतोष नथानी सहित सर्वश्री शमनलालल खत्री, ओमप्रकाश तरडेजा, सुदर्शनलाल मतानी, नंदलालजी तरडेजा, संजय गगलानी, भीमराजजी दारा, राजकुमार लुल्ला (पप्पुसेठ), डॉ. पंकज घुंडियाल, सुरेश दिवान, विजय घुंडियाल, राजकुमार बुलानी, संजय भारती, रवि कावना, अजय गेही, संजय भागवानी, अजय तरडेजा, किशोर भागवानी, दिपक दादलानी, जयप्रकाश मतानी (बाबुसेठ), मनोज दारा, सुनिल मतानी, प्रकाश नथानी, राजकुमार कापडी, किशोर गगलानी, राजेश तरडेजा, राजु बुलानी, सनी दादलानी, दर्शनलाल कुकरेजा, सनी मोटवानी आदि सहित दस्तुरनगर परिसर के अनेकों गणमान्य समाजबंधू उपस्थित थे.
* अखंड ज्योत हुई प्रज्वलीत, आज होगा बहिराना साहिब का विसर्जन
साईं झुलेलाल जयंती उत्सव एवं चेट्रीचंड्र पर्व के मद्देनजर गत रोज दस्तुरनगर परिसर स्थित समाज मंदिर में अखंड ज्योत प्रज्वलित करते हुए पूज्य बहिराना साहिब का पूजन किया गया. पश्चात आज शाम 6 बजे दस्तुरनगर परिसर से समाज भवन से पूज्य बहिराना साहिब की शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जो बाजे-गाजे के साथ क्षेत्र के कई इलाकों का भ्रमण करते हुए देर शाम छत्री तालाब परिसर पहुचेंगी. जहां पर पूजा-अर्चना करते हुए पूरे विधि-विधान के साथ पूज्य बहिराना साहिब का विसर्जन किया जायेगा. इससे पहले दस्तुनगर स्थित समाज भवन में छोटे बच्चों हेतु फैन्सी ड्रेस स्पर्धा का आयोजन किया गया. जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने पारंपारिक परिधान धारन करते हुए सिंध की संस्कृति की झलक दिखाई.