अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ
भुसावल-बडनेरा मेमू विशेष ट्रेन नियमित चलेगी
अमरावती/ दि. 27- भुसावल विभाग से चलनेवाली पैसेंजर / मेमू विशेष ट्रेन नियमित नंबर के साथ चलाने का निर्णय मध्य रेलवे ने लिया है. इस बदलाव पर अमल 1 जनवरी 2025 से होनेवाला है.
सूत्रों के मुताबिक अकोला रेल मार्ग से चलनेवाली भुसावल- बडनेरा- भुसावल मेमू विशेष ट्रेन का इसमें समावेश है. भुसावल विभाग रेलवे प्रबंधक कार्यालय की तरफ से जानकारी के मुताबिक भुसावल -बडनेरा सेक्शन में अब तक 01365 क्रमांक की चलनेवाली भुसावल -बडनेरा मेमू विशेष ट्रेन अब नियमित 61101 मेमू ट्रेन के रूप में चलेगी तथा 1366 क्रमांक की चलनेवाली बडनेरा- भुसावल विशेष ट्रेन अब नियमित 61102 मेमू ट्रेन के रूप में चलनेवाली है. समय और स्टॉपेज में कोई बदलाव न रहने की बात कही गई है.