अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती से चलती है भुसावल मेमू

यात्रियों को खबर नहीं

* वे बैठते हैं बडनेरा से
अमरावती /दि. 7– बडनेरा-भुसावल मेमू के रुप में प्रसिद्ध सवारी गाडी दरअसल अमरावती-भुसावल ट्रेन है. यात्रियों को जानकारी नहीं है. जिसके कारण मुसाफिर बडनेरा से इस ट्रेन में सवार होते हैं. ऐसे में ट्रेन क्रमांक 61116 दोपहर 1.10 बजे अमरावती मॉडल स्टेशन से रवाना होती है. बडनेरा पहुंचकर वहां से 5 मिनट का स्टॉपेज देकर 1.30 बजे भुसावल की ओर प्रस्थान करती है.
* शेगांव जाने पसंद
भुसावल मेमू गाडी के रोजमर्रा के सैकडों यात्री रहने के साथ रविवार और बृहस्पतिवार को शेगांव संत नगरी जानेवाले श्रद्धालु भी इसी ट्रेन में जाना पसंद करते हैं. गाडी को मूर्तिजापुर, अकोला, नांदुरा और मलकापुर जानेवाले यात्री वरीयता देते हैं. ऐसे में कई लोगों को सुविधाजनक लगनेवाली ट्रेन दरअसल अमरावती से शुरु होती है, इस बात की जानकारी काफी यात्रियों को नहीं होने का मामला देखने में आया है. इसलिए मेमू ट्रेन का नामकर अमरावती-भुसावल ट्रेन किए जाने से यात्रियों को सुविधा होगी. इस बीच बताया गया कि, अमरावती-बडनेरा मेमू के समय में थोडा बदलाव किया गया है. उसे नोट करने की अपील रेलवे ने यात्रियों से की है.

Back to top button