अमरावतीमहाराष्ट्र

भूषण बनसोड ने खोडके परिवार का माना आभार

तीन दशकों की जलापूर्ति सुनिश्चित करने पर

अमरावती/दि.13– मनपा क्षेत्र में नागरिकों की ज्वलंत समस्या विधायक सुलभा खोडके व संजय खोडके के अथक प्रयासों से हल हुई तथा पूरी जनता के मन में खोडके परिवार के बारे में आदर युक्त आभार व्यक्त किया गया. खोडके परिवार ने अमरावती के लिए तीन दशकों की जलापूर्ति सुनिश्चित करने पर जिला नियोजन समिति के सदस्य एवं मनपा के पूर्व सभापति भूषण बनसोड ने उनका आभार व्यक्त किया है.
अमरावती शहर में मोर्शी के नलदमयंती सागर, अप्पर वर्धा जलाशय से जलापूर्ति होती है. मगर मोर्शी से अमरावती यह 55 किमी अंतर होेने के साथ ही जलापूर्ति अमरावती-बडनेरा में की जाती हैं. जिस पाइप लाइन से जलापूर्ति होती वह आधी पाइप लाइन लोहे की तो आधी सीमेंट की है. तथा इस पाइप लाइन की आयुसीमा 8 साल पहले ही खत्म हो गई है. जिसके कारण यह पाईप लाईन बार बार फूट जाती हैं. जिससे शहरवासियों को बार बार जलापूर्ति की समस्या से 5-5 दिनों तक जुझना पडता हैं. इस समस्या को दूर करने के लिए विधायक सुलभा खोडके व राकांपा (अजित पवार गट) प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके के प्रयासों तथा लगातार पत्राचार कर नई पाईप लाईन बिछाने की योजना के लिए उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से 865.26 करोड रुपये मंजूर करवा कर लाए गए. इसी तरह बढे हुए घर टैक्स पर स्थगिती लाने पर शहर की जनता की ओर से जिला नियोजन समिती सदस्य तथा पूर्व सभापति भूषण बनसोड ने खोडके परिवार का आभार माना हैं.

 

Related Articles

Back to top button