अमरावतीमहाराष्ट्र

भूषण पाटणे ने रक्तदान कर मनाया बर्थ डे

मान्यवरों ने दिया स्नेहाशीष

अमरावती/दि.19– शहर के युवा कार्यकर्ता भूषण अरविंद पाटणे ने अपना जन्मदिन रक्तदान और विविध उपक्रमों के साथ मनाया. मधुबन वृद्धाश्रम में युवा स्वाभिमान पार्टी व श्री केसरिनंदन बहुउद्धेशिय संस्था द्वारा फलों का वितरण भी किया गया. पाटणे के मित्र परिवार ने भी रक्तदान किया. मान्यवरों ने पाटणे को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी.
इस समय पूर्व नगर सेविका शोभा पाटने, मनोज चोर, शोभा गायकवाड़, नितिन कालमेघ, अर्चना रोडे, संस्था के सुधीर कापसे, गजानन गुजर, सिध्देश सरोदे, गणेश काजे, रूपेश शेटे, प्रथमेश मानकर, अतुल तुपटकर, शुभांगी तुपटकर, गजानन अवसरमोल, प्रथमेश इंगोले, अश्विन मावले, संदीप सरदार, बिट्टू, मानव डफ़र, आदित्य भेंडे, हिमांशु पवार, हर्शल पवार, यश गाड़ेकर, आकाश देशमुख, हेमंत पाघरे व मित्र परिवार उपस्थित थे.

Back to top button