अमरावतीमहाराष्ट्र

भूषण पाटने ने रवि नगर में किया 5001 लड्डू का वितरण

राम दरबार झांकी के साथ निकाली शोभायात्रा

अमरावती /दि.25– अयोध्या में 500 साल बाद रामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई. इस निमित्त रवि नगर में भूषण अरविंदराव पाटने ने 5001 बूंदी के लड्डू का वितरण कर राम दरबार झांकी की भव्य शोभायात्रा निकाली.
रवि नगर में राम दरबार झांकी बनाकर ढोल-ताशों के निनादों में महिला और पुरुषों ने सिर पर फेटे बांधकर बडे उत्साह के साथ शोभायात्रा निकाली. पश्चात विधायक रवि राणा के हाथों पूजन कर पूर्व नगरसेविका शोभाताई पाटने के हाथों राम दरबार की महाआरती की गई. इस अवसर पर प्रत्येक नागरिकों ने एक दीप अपने घर से लाकर प्रभु श्रीराम की प्रतिमा के सामने लगाया. 10 फीट लंबी स्क्रिन पर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण दिखाया गया.

इस अवसर पर पाटेकर काका, पोकले काका, निखिल मालानी, गोविंद गांधी, बबलू गाडेकर, अतुल मालानी, कुलकर्णी काका, रामदास गुजर, अतुल तुपटकर, प्रसाद वडालकर, घेबड, करुले, विजय राठी, अतुल धानके, प्रियंका पाटने, पूनम राठी, नेहा गांधी, उज्वला गाडेकर, संगीता चावरे, शुभांगी तुपटकर, ज्योति मुखेडकर, मालानीताई, सविता डफर, चिखलकर ताई, धानके ताई, देशमुख काकू, योगिता शेटे, सविता मालानी, शीतल गांधी, गुर्जर ताई, शेंदूरकर ताई, गणेश काजे, रुपेश शेटे, आकाश देशमुख, हेमंत पांघरे, यश गाडेकर, भावेश करुले, यश महल्ले, हर्ष पवार, सौरभ पवार, निकेश जाडे, मानव डफर, अथर्व इंगोले, तन्मय राव, यश यादव, विशाल देशमुख, प्रथमेश मानकर, शुभम भोसले, आदित्य नले, अनिकेत माहुलकर, सारंग बद्रे, महेश पलसकर, यश खेडकर, नैतिक कविटकर आदि सहित परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button