अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – घर की आर्थिक परिस्थिति ठीक नहीं होने की वजह से रेखा शंकरराव साकोम हर रोज सुबह शहर में अखबार वितरण करने का कार्य करती है. उसके पास अखबार वितरण करने हेतु साइकिल नहीं होने पर स्थानीय शिवाजी बहुद्देशीय मंडल की ओर से उसे साइकिल भेंट दी गई. सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत पूर्व सहायक वनसंरक्षक अधिकारी अशोक कविटकर की ओर से रेखा साकोम को शिवाजी बहुद्देशीय मंडल के माध्यम से साइकिल प्रदान की गई.
अशोक कविटकर सेवानिवृत्त वन अधिकारी है. उन्हें हर माह मिलने वाली पेंशन से वे विद्यार्थियों को शालेय साहित्य का वितरण करते है. शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला के प्रभारी मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख की उपस्थिति में रेखा साकोम को साइकिल प्रदान की गई. इस अवसर पर प्राध्यापक देवानंद म्हाला, शिवाजी बहुद्देशीय मंडल के अध्यक्ष संजय उल्हे, सचिव शेखर चौधरी, शरद कनेर, गजानन हिरुलकर, शाला पर्यवेक्षक आर.एन देशमुख, संदीप टिकस, प्रेमा नवरे उपस्थित थे.