जन्मदिन पर समाचारपत्र विक्रेता के बेटे को साइकिल भेंट
लायंस क्लब इंद्रपुरी पूर्व अध्यक्ष प्रवीण मानेकर का उपक्रम

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८ – स्थानीय लायंस क्लब ऑफ अमरावती इंद्रपुरी के पूर्व अध्यक्ष तथा डिस्ट्रीक 3234 एच-1 के जोन चेअरपर्सन प्रवीण मानेकर ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में समाचार पत्र विके्रता के बेटे को स्कूल आने जाने के लिए साइकिल भेंट दी. नवाथे चौक स्थित प्रवीण मानेकर के निवासस्थान पर लायंस इंद्रपुरी, लायंस प्राइड, लायंस न्यू अंबानगरी, लायंस प्रिसेंस, व्दारा जन्मदिन समारोह का आयोजन सामाजिक उपक्रम के तहत किया गया था. समारोह की अध्यक्षता इंदू लुंगीकर ने की थी.
इस अवसर पर लायंस क्लब के वरिष्ठ डॉ. प्रदीप शिंगोरे, डॉ. रविंद्र कासट, लायंस इंद्रपुरी अध्यक्ष चंद्रकांत मोेंढे, लायंस प्राइड अध्यक्ष सीए रतन शर्मा, न्यू अंबानगरी अध्यक्ष सुधीर बोरोडे, लायंस प्रिसेंस अध्यक्षा उर्मिला हरकुट, इंदू मानेकर, मेगा एक्टीविटी चेअरपर्सन इंजी. विलास साखरे, वरिष्इ समाजसेवी डॉ. गोविंद कासट मंचासीन थे. लायंस परिवारा व्दारा प्रवीण मानेकर का जन्मदिन के उपलक्ष्य में शाल श्रीफल व पुष्पगुच्छ प्रदान कर शुभकामनाएं दी गई.
इस समय रुद्रपाल सिंह ठाकुर, एड. विजय संगेकर, राजकुमार मनोजा, एड. प्रशांत देशमुख, रमेशलाल असनानी, प्रा. राजेश चंदनपाट, बरखा शर्मा, संजय तिवारी, रविंद्र उघडे, दिलीप इंगले, हरप्रितसिंह सलुजा, भाऊ लाल ईधाने, पुष्पलता ईधाने, प्रकाश मनोजा, मनीष टाले, अजल लुल्ला, शंकरराव पाटिल, निलेश मुंदावने, बबनराव वैराले, विजय चिलात्रे, विनोद मानेकर, कांचन मानेकर, शाकीर नायक, प्रेमसिंग ठाकुर आदि उपस्थित थे.