अमरावती

वैश्विक साइकिल दिन पर निकली साइकिल रैली

नेहरु युवा केंद्र व इंडिपेंडंट अकादमी का आयोजन

अमरावती/दि.3- आज 3 जून वैश्विक साइकिल दिन पर नेहरु युवा केंद्र व इंडिपेंडेंट अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में भव्य साइकिल रैली निकाली गई. साइकिल रैली मेें विभिन्न स्कूलों के छात्र शामिल हुए. आज सुबह सायंस्कोर फुटबॉल मैदान से साइकिल रैली की शुरुआत हुई. विभिन्न आयु गुट में यह स्पर्धा ली गई. स्पर्धा में विजयी स्पर्धकों को विभिन्न पुरस्कारों का वितरण किया गया.
सायंस्कोर फुटबॉल मैदान पर साइकिल रैली स्पर्धा में शामिल स्पर्धकों पर फुल बरसाये गये. इस अवसर पर क्रीडा शिक्षक संदीप इंगोले, नेहरु युवा केंद्र की स्नेहल बासुदकर, इंडिपेंडेंट अकादमी के बालासाहेब सोलिव, दिनेश म्हाला, नयन वानखडे, साहिल सोलिव, कोच सुमेद भिमटे, प्रदीप खंडारे समेत विभिन्न मान्यवर उपस्थित थे. इस स्पर्धा का पुरस्कार वेदांत धसकस, इशांत चांदूरकर, अनुराग वानखडे, गौरव पटेल, आयुष जगनाडे ने जिता. 2 किलो मिटर छोटे गुट में मयूर फुटाणे, नैतिक नांदूरकर, नब्बे निंगोट, हर्ष भोरे, गौतम चोपडे, स्वरित कपले, सक्षम कांबले, विजय हुए. 3 किलो मिटर महिला गुट में देवयानी पटेल, मिनल खिवरे, सावित्री काले, मोनिका कडू आदि ने पुरस्कार जिता.

Related Articles

Back to top button