अमरावती
पुलिस उपायुक्त यशवंत सोलंके को दी गई बिदाई

अमरावती/दि.22 – अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय में बतौर उपायुक्त यशवंत सोलंके का वर्धा जिले में अपर पुलिस अधिक्षक के रुप में तबादला होने से उन्हें पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह की अध्यक्षता में आयोजित एक छोटे समारोह में भावभिन्नी बिदाई दी गई. पुलिस उपायुक्त यशवंत सोलंके को सीपी डॉ.आरती सिंह के हस्ते शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
इस कार्यक्रम में उपायुक्त परिमंडल 2 के शशिकांत सातव, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय के विक्रम साली, राजापेठ जोन के सहायक पुलिस आयुक्त सुभाष भोसले, फे्रजरपुरा जोन के सहायक पुलिस आयुक्त सोहेल शेख तथा पुलिस आयुक्तालय के अधिकारी व अमलदार आदि उपस्थित थे. उन्होंने यशवंत सोलंके को आगामी कार्य के लिए शुभेच्छाएं दी.