* विधायक बच्चू कडू ने घायलों को इलाज के लिए अमरावती पहुंचाया
* चांदूर बाजार-अमरावती मार्ग पर बोराला व शिराला गांव के बीच की घटना
चांदूर बाजार/ दि. 4– चांदूर बाजार से अमरावती मार्ग पर बोराला व शिराला गांव के बीच मोटरसाइकिल से नियंत्रण छूट जाने के कारण मोटरसाइकिल सामने से आ रही बैलगाडी से जा भिडी. इस सडक दुर्घटना में 32 वर्षीय उमेश टाले की मौके पर मौत हो गई. जबकि उमेश का 2 वर्षीय बच्चा व उसकी पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गए. ऐन मौके पर पहुंचे विधायक बच्चू कडू ने घायलों को तत्काल अमरावती जिला अस्पताल रवाना किया.
उमेश ज्ञानेश्वर टाले (32, टोम्पे नगर, चांदूर बाजार) यह सडक दुर्घटना में मौके पर मरने वाले व्यक्ति का नाम है. मिली जानकारी के अनुसार उमेश टाले उसकी पत्नी और दो वर्षीय बच्चे के साथ मोटरसाइकिल व्दारा अमरावती जा रहा था. इस दौरान अमरावती-चांदूर बाजार मार्ग स्थित बोराला व शिराला गांव के पास उमेश टाले का उसकी मोटरसाइकिल से नियंत्रण छूट गया. तेज रफ्तार से चल रही मोटरसाइकिल सामने से आ रही बैलगाडी से जा भिडी. टक्कर इतनी भीषण थी कि, मोटरसाइकिल चकनाचुर हो गई और गहरी मार लगने के कारण उमेश टाले की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में उमेश की पत्नी और 2 साला का मासूम बच्चा भी गंभीर रुप से घायल हो गया. इस घटना के ठिक वक्त पर विधायक बच्च्ाू कडू भी घटनास्थल पर पहुंचे. बच्चू कडू चांदूर बाजार से अमरावती की ओर ही जा रहे थे. उन्होंने तत्काल वाहन की व्यवस्था कर घायल पत्नी व बच्चे को इलाज के लिए अमरावती जिला अस्पताल रवाना किया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के दल ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का पंचनामा करते हुए उमेश की लाश पोस्टमार्टम के लिए चांदूर बाजार ग्रामीण अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह रवाना की. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.