अमरावतीमहाराष्ट्र

पिछडावर्गीय विद्युत कर्मचारी संगठन का द्विवार्षिक अधिवेशन

गडचिरोली में 8 और 9 फरवरी को आयोजेन

अमरावती/दि.6-महाराष्ट्र राज्य पिछडावर्गीय विद्युत कर्मचारी संगठन का 23 वां राज्यव्यापी द्विवार्षिक अधिवेशन 8 और 9 फरवरी को गडचिरोली के आर.के.सेलिब्रेशन हॉल में आयोजित किया है. अधिवेशन का उद्घाटन स्वतंत्र मजदूर यूनियन इस देशव्यापी कामगार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.एस.पाटिल के हाथों होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय घोडके करेंगे. अधिवेशन में बिजली कंपनी का प्रस्तावित निजीकरण, बढता अस्थायीकरण, व स्मार्ट मीटर का विरोध, अस्थाई कर्मचारियों को स्थायी सेवा में शामिल करना आदि महत्वपूर्ण विषयों पर संगठन के आगामी संघर्ष व गतिविधि की दिशा तय की जाएगी. इस अधिवेशन में राज्य के प्रत्येक जिले से बिजली कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित रहेंगे. फुले-आंबेडकरी विचारों का कामगार आंदोलन महाराष्ट्र और देश में अधिक मजबूत करने के लिए यह अधिवेशन महत्वपूर्ण साबित होगा, ऐसा संगठन के अमरावती विभागीय अध्यक्ष शिवचरण भोसले, विभागीय सचिव संदीप गजबे, अमरावती परिमंडल अध्यक्ष अरविंद बोंद्रे, मदन अलोणे, धनंजय दामोदर, शरद बानमारे, विशाल शिरसाट, दिवाकर मेश्राम, निखिल शेंडे, शैलेश सुटे, प्रृवीण ठाकरे, स्वप्नील बोरेकर, अजय कुंभलवार, अरविंद भिलावेकर, प्रीति परिहार, सुरेश सोलंके आदि ने दी.

Back to top button