* शहर अभियंता को सौंपे 5 विभाग, सीधे आयुक्त को रिपोर्ट करेंगे
* प्रत्येक प्रस्ताव आमसभा से पहले आयुक्त के सामने रखने के आदेश
अमरावती/दि.31 – महानगरपालिका में प्रशासक तथा आयुक्त डॉ. प्रविण आष्टीकर ने एक चौकाने वाला फैसला लेकर मनपा के उपायुक्त पद पर डॉ. सीमा नेताम की नियुक्ति की है. वहीं सिटी इंजिनियर का कद बढाते हुए उन्हें मनपा पांच विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अब से सिटी इंजिनियर सीधे मनपा आयुक्त को ही रिपोर्ट करेेंगे. बुधवार को मनपा आयुक्त ने सभी विभागों का बटवारा करते हुए मनपा की तिजोरी की चाबी अपने पास रख ली है. मनपा का वित्त व लेखा विभाग, लेखा परिक्षण विभाग, कानून व विधि विभाग, नगर सचिव विभाग व कर विभाग पर आयुक्त स्वयं नियंत्रण रखेंगे. उसी प्रकार सामान्य प्रशासन विभाग, निर्माण विभाग, चुनाव विभाग, भांडार विभाग, सांख्यिकी विभाग, जनगणना विभाग, कार्यशाला विभाग व अतिक्रमण विभाग की जिम्मेदारी उपायुक्त प्रशासन को दी गई है. उपायुक्त सामान्य को शिक्षा व क्रीडा, महिला व बालविकास, एनयुएलएम, स्पर्धा परीक्षा, अभ्यासिका, जनसंपर्क विभाग, समाज विकास विभाग, बाजार व परवाना विभाग, सार्वजनिक आरोग्य व स्वच्छता, संगणक विभाग सभी 1 से 5 झोन अभिलेखागार विभाग, जलशक्ति अभियान व भूजल संवर्धन अभियान की जिम्मेदारी आयुक्त ने सौंपी. पहली बार ही शहर अभियंता को सीधे आयुक्त के नियंत्रण में लाकर सिटी इंजिनियर का कद बढाया गया है. सिटी इंजिनियर को बिजली विभाग, कार्यकारी अभियंता 1 व 2, जलवितरण, बगीचा विभाग, अग्निशमन विभाग व पशु संवर्धन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. इस आदेश से मनपा के अधिकारी वर्गों में प्रशासक राज को लेकर चर्चा का दौर शुरु हो गया है.
मनपा आयुक्त ने नगर सचिव विभाग भी अपने पास रखते हुए सभी प्रकार के प्रस्ताव व मामले मुख्य लेखाधिकारी व मुख्य लेखा परिक्षक से जांच करने के बाद ही पेश करने के आदेश दिये है. इसी प्रकार स्थायी समिति या आमसभा को भेजे जाने वाले प्रत्येक विषय तथा प्रस्ताव को पहले आयुक्त की मंजूरी लेना बंधनकारक किया गया है. महाराष्ट्र महानगरपालिका अधिनियम का धारा 49 प्रावधानों के तहत प्रशासक के रुप में डॉ. प्रविण आष्टीकर ने मनपा के विभागों का बटवारा कर अधिकारियों में विभिन्न विभागों का बटवारा किया है.
* आयुक्त संभालेंगे इन विभागों की कमान
महानगरपालिका का सबसे महत्वपूर्ण रहने वाला अर्थ व लेखा विभाग अब सीधे आयुक्त के नियंत्रण मेें काम करेगा. उसी प्रकार लेखा परिक्षण विभाग, कानून व विधि विभाग, नगर सचिव विभाग, टैक्स विभाग इन विभागों पर अब आयुक्त डॉ. आष्टीकर का सीधा नियंत्रण रहेगा.
* उपायुक्त पाटील को दिये 8 विभाग
मनपा में उपायुक्त प्रशासन पद पर कार्यरत सुरेश पाटील को मनपा के सामान्य प्रशासन विभाग सहित निर्माण विभाग, चुनाव विभाग, भांडार विभाग, सांख्यिकी विभाग, जनगणना विभाग, कार्यशाला विभाग व हमेशा विवादों में रहने वाले अतिक्रमण विभाग की जिम्मेदारी आयुक्त ने सौंपी है.
* उपायुक्त सामान्य के पास सर्वाधिक 13 विभाग
मनपा में उपायुक्त सामान्य पद पर नियुक्त हुई डॉ. सिमा नेताम को सर्वाधिक 13 विभागों की जिम्मेदारी दी गई है. जिसमें शिक्षा व क्रीडा विभाग, महिला व बालविकास विभाग, एनयुएलएम शहरी विभाग, मनपा स्पर्धा परीक्षा व सभी अभ्यासिकाएं, जनसंपर्क विभाग, समाज विकास विभाग, बाजार व परवाना विभाग, सार्वजनिक स्वास्थ्य व स्वच्छता विभाग, कम्प्यूटर विभाग, झोन 1 से 5, अभिलेखागार विभाग, जलशक्ति अभियान तथा भूजल संवर्धन अभियान की जिम्मेदारी दी गई है.
* सिटी इंजिनियर का प्रमोशन
मनपा के सिटी इंजिनियर का प्रमोशन हुआ है. अब तक उपायुक्त को रिपोर्ट करने वाला यह विभाग अब सीधे आयुक्त से अटैच किया गया है. इसी प्रकार सिटी इंजिनियर को भी मनपा के प्रकाश विभाग, कार्यकारी अभियंता तथा जलवितरण, उद्यान विभाग, अग्निशमन विभाग, पशु संवर्धन विभाग इन पांच विभागों की जिम्मेदारी सिटी इंजिनियर को मिली है.