![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-2-copy-86.jpg?x10455)
* पांच दिनों तक रहेगा मेला
अमरावती/ दि.12– साइंस्कोर मैदान पर पांच दिवसीय कृषि विकास परिषद व प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रदेश के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे , सांसद डॉ. अनिल बोंडे की अध्यक्षता में दोपहर 1 बजे करेंगे. इस समय सांसद बलवंत वानखडे और अमर काले तथा क्षेत्र के सभी विधायक सर्वश्री किरण सरनाइक, धीरज लिंगाडे, रवि राणा, प्रताप अडसड, श्रीमती सुलभा खोडके, राजेश वानखडे, केवलराम काले, प्रवीण तायडे, गजानन लवटे, उमेश यावलकर बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगे. उसी प्रकार कृषि आयुक्त सूरज मांढरे और जिलाधीश सौरभ कटियार, सीईओ संजीता मोहपात्रा, कृषि सह संचालक प्रमोद लहाले, जिला किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष नरेंद्र शिंगणे विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. खेती किसानी के लिए अत्यंत उपयोगी पांच दिवसीय प्रदर्शनी का लाभ लेने का आवाहन जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी राहुल सातपुते एवं आत्मा प्रकल्प संचालक अर्चना निस्ताने ने किया है.
कृषि विभाग और कृषि तकनीक प्रबंधन यंत्रणा द्बारा संयुक्त रूप से आयोजित प्रदर्शनी व कृषि विकास परिषद में विभिन्न विशेषज्ञों के मार्गदर्शन संबोधन 14 से 18 फरवरी दौरान रखे गये हैं. उसी प्रकार 250 स्टॉल सजे हैं. जहां खेती उत्पादों के अलावा पैदावार बढाने और खेती किसानी आसान करने के साधन सामग्री की भी जानकारी दी जा रही है.