* संपूर्ण मार्केट से अतिक्रमण निर्मूलन
* सभी दुकानदारों को डस्टबीन रखने के निर्देश
अमरावती/दि.15 – मनपा के दस्ते ने आज उपायुक्त मेघना वासनकर के मार्गदर्शन में शहर के प्रसिद्ध और बडे सब्जी बाजार इतवारा में व्यापक अतिक्रमण निर्मूलन कार्रवाई की. अनेक ट्रक सामग्री जब्त की गई. पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हुई कार्रवाई दौरान कई पक्के अतिक्रमण तोडे गये और महिनों से एक ही जगह रखे गये ठेले और दुकानों के बढाये गये हिस्से हटाये गये. उसी प्रकार दुकानदारों को परिसर साफ-सूथरा रखने के निर्देश देते हुए डस्टबीन रखने कहा गया.
आज की कार्रवाई दौरान सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, बाजार परवाना अधीक्षक उदय चव्हाण, अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. मनपा ने दावा किया कि, कई दुकानों के चबूतरे तोडे गये. क्षेत्र में नाली पर बनाये गये अवैध कब्जे भी तोडे गये. कार्रवाई व्यापक रहने का दावा किया गया. उसी प्रकार कतिपय लोगों ने कार्रवाई का विरोध करने का प्रयास किया गया. जिसे पुलिस दस्ते ने विफल कर देने की जानकारी है.
इतवारा बाजार में सब्जी और किराना का बडा मार्केट रहने से यहां हर समय खरीदी करने वालों की भीड रहती है. दुकानदारों के अतिक्रमण के कारण यहां पैदल चलना भी दुश्वार हो गया था. अनेक शिकायतें मनपा को प्राप्त हुई थी. उपायुक्त मेघना वासनकर ने पहले खुद जाकर देखा और फिर कई पक्के अतिक्रमण, टीन के शेड और बाहर बढा दिये गये शेड जेसीबी से तोडे गये.