अमरावती

परिवार की प्रगती में महिलाओं का बडा योगदान

डॉ. मोना चिमोटे का प्रतिपादन

अमरावती/ दि.17 – परिवार की प्रगती में महिलाओं का बडा योगदान रहता है. ऐसा प्रतिपादन मराठी विभाग प्रमुख डॉ. मोना चिमोटे ने व्यक्त किया. वे संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ रसायनशास्त्र विभाग व्दारा आयोजित विश्व महिला दिन के कार्यक्रम के अवसर पर बोल रही थी. कार्यक्रम की अध्यक्षता रसायनशास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. आनंद अस्वार ने की तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर संयोजिका जागृती बारब्धे, रसायनशास्त्र मंडल अध्यक्ष अनुराधा चव्हाण उपस्थित थी. डॉ. मोना चिमोटे ने आगे कहा कि, आज प्रत्येक क्षेत्र में महिला प्रगती पथ पर आगे बढ रही है.
महिलाएं हर संकट का समाना कर अपने आप को आत्मनिर्भर बनाए. वहीं अध्यक्षीय भाषण में डॉ. आनंद अस्वार ने कहा कि, महिलाओं का समाज व देश के कल्याण में बडा योगदान हैं. समाज की महिलाओं को उनके योगदान का महत्व विषद किए जाने के लिए उनका सम्मान व गौरव करने के लिए महिला दिवस मनाया जाता हैं. संयोजिका जागृती बारब्धे ने सभी अतिथियों का परिचय करवाया. इस अवसर पर छात्रा सना अहमद ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन सायली मोतेवार ने किया व आभार अचल वनकर ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. मनीषा कोडापे, डॉ. प्रज्ञा नांदूरकर, डॉ. स्वाती गडाखे, पायल कडू, स्मिता नंद, नेहा उमक, प्रतीक चांदेकर ने अथक प्रयास किए.

Back to top button