अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चुनाव के लेकर बडा फैसला..

विधायक कडू की परसों बडी बैठक

अमरावती/दि.19- घोषित लोकसभा चुनाव में प्रहार जनशक्ति पक्ष की परसों गुरुवार 21 मार्च को महत्वपुर्ण बैठक आयोजित की गई है. स्वयं विधायक बच्चू कडु ने मिडिया को इसकी जानकारी दी. उन्होनें बताया कि बैठक में विदर्भ के सभी तहसील और शहर प्रमुख सहित पदाधिकारी उपस्थित रहेगें. विदर्भ के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों का ताजा राजनितिक हालात का अवलोकन कर प्रहार अपनी भुमिका तय करेगा, ऐसी भी बात कडू ने कही है. उल्लेखनिय है कि बच्चू कडू लोकसभा के तीन और विधानसभा के 12 स्थानों की मांग भुतकाल में महायुती में उठा चुके है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के प्रबल समर्थक बने बच्चू कडू के निर्णय को लेकर राजनितिक क्षेत्र में उत्सुकता से देखा जा रहा है. याद दिला दे कि बच्चू कडू 2004 में अमरावती से लोकसभा चुनाव लड चुके है. अचलपुर से चार बार सतत विधानसभा पहुंचने वाले नेता बच्चू कडू ने उस समय महायुती के प्रत्याशी अनंत गुढे को कडी टक्कर दी थी. साथ ही कडू की भुमिका इस लिए भी महत्वपुर्ण है कि अमरावती की आरक्षित लोकसभा सीट से महायुती की प्रत्याशी मानी जा रही अथवा बताई जा रही सांसद नवनित राणा के यजमान विधायक रवि राणा से उतनी नहीं बनती. सोमवार को भी कडू ने अपने बयान से विधायक राणा को ताना मारा था.
आएगे पुरे विदर्भ से सैकडो-
बच्चू कडू के प्रहार संगठन का फैलाव विदर्भ के साथ-साथ मराठवाडा और उत्तर महाराष्ट्र में भी है. बुलढाणा से लेकर गोंदिया तक प्रहार संगठन की मौजुदगी है. वहां के पदाधिकारी गुरुवार की बैठक में सहभागी होने की जानकारी महानगर प्रमुख बंटी रामटेके ने अमरावती मंडल को दी और बताया कि तहसील प्रमुख, शहर प्रमुख और खास-खास पदाधिकारी आने वाले है. जिनकी संख्या 100-150 रह सकती है. यह बैठक होटल गौरी इन में दोपहर 4 बजे शुरू होने की संभावना है. प्रहार के कार्यकर्ताओं ने बच्चू कडू पर अमरावती लोकसभा क्षेत्र को लेकर बडे डिसीजन की अपेक्षा व्यक्त की है.

Related Articles

Back to top button