बडे बकाएदार मनपा के रडार पर, अगले माह से संपत्ति अटैच
आयुक्त सचिन कलंत्रे ने बताया विशेष मुहिम शुरु
* टॉप 100 के बाद बन रही टॉप 500 बकाएदारों की लिस्ट
* हाऊस टैक्स कलेक्शन का मामला
अमरावती/दि. 27 – महापालिका की आमदनी का सबसे बडा जरिया संपत्ति कर है. जिसमें राज्य शासन ने बढाए गए रेट पर स्थगनादेश भी दे दिया है. अब तो शहरवासियों को टैक्स के भुगतान में देरी या ना नुकर नहीं करनी चाहिए. मनपा अब हाऊस टैक्स वसूली के लिए सख्त होने जा रही है. टॉप 100 बकाएदारों की सूची बनाकर उन्हें डिमांड नोटिस भेजी जा चुकी है. अब उन्होंने मनपा का टैक्स नहीं भरा तो उनकी संपत्ति अटैच करने में विचार नहीं किया जाएगा. यह बात आयुक्त व प्रशासक सचिन कलंत्रे ने आज दोपहर अमरावती मंडल से बातचीत में कही.
* इन पर 60-70 करोड बाकी
आयुक्त कलंत्रे ने बताया कि, वर्षों से 100 से अधिक संस्थान और लोग है जो टैक्स भुगतान में कोताही कर रहे हैं. बारंबार नोटिस के बाद भी इन लोगों ने टैक्स भुगतान की अनदेखी की है. इन पर मनपा के 60-70 करोड बकाया होने की जानकारी देते हुए कलंत्रे ने बताया कि, डिमांड नोटिस देने के साथ संपत्ति जब्त करने की एक्शन भी मनपा लेने जा रही है. बहुत हुआ तो दिसंबर-जनवरी में टैक्स का भुगतान न होने पर मनपा ऐसी संपत्तियों को लेकर कानूनी कार्रवाई अवश्य करेगी, उन्हें अटैच करेगी.
* बन रही 500 की लिस्ट
आयुक्त सचिन कलंत्रे ने बताया कि, विधानसभा चुनाव की आचार संहिता एवं काम के बाद अब मनपा के वसूली अधिकारी जुट गए हैं. जिससे दो दिनों में ही 40-45 लाख की कर वसूली की गई है. उसी प्रकार टॉप 100 के बाद बडे बकाएदारों के 500 नामों की सूची भी तैयार हो रही है. मनपा का अगला लक्ष्य यह 500 बकाएदार होंगे. जो वर्षों से मनपा का टैक्स समय पर नहीं जमा कर रहे हैं. आयुक्त कलंत्रे ने कहा कि, छोटे टैक्स पेयर बराबर भुगतान कर रहे हैं. बडे लोग ही कोताही कर रहे हैं. उनके साथ बेशक मनपा अब सख्ती बरतेगी. उनकी परिसंपत्तियां जब्त की जाएगी.
* मनपा पर बकाया
आयुक्त कलंत्रे के मुताबिक मनपा की अपनी काफी देनदारी है. पुराने निर्माणकार्यो के अलावा प्रति माह वेतन आदि के पेटे मनपा पर प्रति वर्ष 24-25 करोड का बोझ बढ रहा है. जबकि आमदनी उस अनुपात में न बढी है, न शासन से किसी योजना आदि अंतर्गत अनुदान प्राप्त हुआ है. आयुक्त ने कहा कि, मनपा के संकुलो के भी बकाया वसूली पर बेशक ध्यान दिया जाएगा. उन्हें भी नोटिसेस जारी किए गए हैं. आमदनी बढाने के वास्ते किराया बढाने पर विचार करना होगा. वर्षों से पुरानी दरों पर किराया है. उसका भी भुगतान लोग समय पर मनपा को नहीं कर रहे हैं. सचिन कलंत्रे ने इस बात का खुलासा कर दिया कि, अभी कोई नए काम हाथ में नहीं लिए जा रहे. पुरानी देनदारी को चुकाने के साथ मनपा अपने खर्चे कम करने पर गंभीरता से विचार कर रही है. उसका आस्थापना सहित अन्य खर्च कम करना आवश्यक है.
* लोगों से अपील
आयुक्त कलंत्रे ने शहरवासियों से टैक्स भुगतान की अपील करते हुए कहा कि, बेहतर जीवनमान और नागरी सुविधाओं के लिए महापालिका तत्पर है. ऐसे में शहरवासियों को भी हाऊस टैक्स के भुगतान के बारे में विचार करना चाहिए और मनपा को टैक्स देकर सहयोग करना चाहिए.