अमरावतीमुख्य समाचार

दन और रात के तापमान में बडा अंतर

कुछ ही दिनों में गर्मी की आहट

अमरावती/ दि. 16- शहर और परिसर के लोग बीते कुछ दिनों से सर्दी और गर्मी दोनों मौसम का अहसास साथ-साथ कर रहे है. रात को पारा 12 डिग्री तक लुढक रहा. जिससे ठंड का अहसास कायम है. सबेरे तक यही तापमान कमोबेश रहने से सुबह भी ठंड लगती है. वही दिन चढते ही पारा चढने से गर्मी का भी अनुभव सभी कर रहे है. अगले सप्ताह से रात के तापमान में भी बढोत्तरी होने की जानकारी मौसम विशेषज्ञ प्रा. अनिल बंड ने दी.
अमरावती मंडल से बातचीत में बंड ने बताया कि रात और दिन के तापमान में 22 डिग्री का फर्क है. दिन में 34-35 डिग्री तापमान हो रहा है. वहीं रात को 11-12 डिग्री तक गिरावट आयी है. अगले कुछ दिनों में यह फर्क दिनों दिन कम होता जायेगा. रात को भी धीरे-धीरे पारा बढेगा. गर्मियों की आहट अगले कुछ दिनों में हो जायेगी. फिर दिन का भी तापमान बढेगा. तथापि प्रा. बंड ने इस बार अमरावती क्षेत्र में अधिक गर्मी पडने की संभावना पर फिलहाल कुछ नहीं कहा. उन्होंने बताया कि हिंद महासागर तथा बंगाल की खाडी में क्या स्थिति रहती है, इस पर काफी कुछ तापमान अमरावती और क्षेत्र का निर्भर करेगा. फिर भी गर्मी का आलम हमेशा की तरह रहने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button