अमरावती/दि.18– स्थानीय कठोरा परिसर में पेदार इंटरनैशनल स्कूल के पास स्थित जय अंबा अपार्टमेंट के फ्लैट में गुरुवार की शाम 6 बजे के आसपास अचानक ही भीषण आग लग गई थी. इस समय अपने अपार्टमेंट को आग से बचाने का उद्देश्य नजर के सामने घटते हुए 17 वर्षीय करीना थापा नामक युवती ने बेहद अपने ध्यैर्य और साहस को परिचय किया तथा धुएं के बुबार गर्म हो चुकी टाईल्स और दम घुटने वाले हालात का सामना करते हुए अग्निशमन दल इस घटना स्थल पर पहुंचने से पहले ही करीना ने फ्लैट के रसोई घर में रखे सिलेंडर को बाहर निकाला, ताकि उस सिलेंडर में विस्फोट न हो और आग न फैल पाये. इसके बा मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने आग पर नियंत्रण पाया और अपार्टमेंट में रहने वाले सभी लोगों ने राहत की सास ली.
जय अंबा अपार्टमेंट की बी विंग में दूसरे माले पर स्थित फ्लैट से धुआ निकलता देख घर काम कर रही करीना ने उस फ्लैट के दरवाजे पर पहुंचकर कई बार दस्तक दी, लेकिन जब भीतर से कोई प्रतिसाद नहीं मिला, तो तुरंत ही अपने पिता अशोक थापा को इसकी जानकारी देते हुए बगल के बंद फ्लैट का ताला तोडकर वह भीतर घुसी. जिस समय आग की लपटे और धुएं के गुबार उठने के दौरान स्वप्निल मोहोड नामक शिक्षक की सहायता लेते हुए बाल्टियों से पानी मारते हुए करीना ने किचन में रखे सिलेंडर के आसपास आग पर नियंत्रण पाया और फिर उस सिलेंडर को फ्लैट से बाहर निकाला. इस समय तक फ्लैटधारक मोनाली सिरसाट भी अपने फ्लैट पर पहुंच गई थी. जिसके चलते उस फ्लैट का मुख्य दरवाजा खोला गया. लेकिन भीतर से धुआं और गर्म हवा आने के चलते उन्हें भी कुछ नहीं सुझ रहा था. इस समय तक करीना की मां निशा थापा और मोनाली सिरसाट ने हॉल में रखे सोफे को बाहर निकाला. साथ ही फ्लैट के दरवाजे व खिडकियों को खोल दिया. इस समय तक अग्निशमन दल का दस्ता मौके पर पहुंच गया था. जिसने महत प्रयास करते हुए इस आग पर काबू पाया.
* ‘केयर टेकर’ परिवार ने की ‘टेक केयर’
बता दें कि, मूलत: नेपाल निवासी अशोक थापा इस अपार्टमेंट में ‘केयर टेकर’ के तौर पर काम करते है तथा इसी अपार्टमेंट के नीचे बने छोटे से घर में अपनी पत्नी व दो बच्चियों के साथ रहते है. अशोक थापा की बेटी करीना थापा अपने माता-पिता को मदद करने के साथ ही अपार्टमेंट में घरकाम भी करती है. साथ ही उसने हाल ही मेें अमरावती से ही कक्षा 11 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है. यदि ‘केयर टेकर’ परिवार से वास्ता रखने वाली करीना थापा ने समय रहते ‘टेक केयर’ नहीं की होती और अदम्य साहस नहीं दिखाया होता, तो जय अंबा अपार्टमेंट में कोई बडा अनर्थ घटित हो सकता था.