* सीए हेडा चुनाव अधिकारी, कोर कमेटी कर रही मदद
* परिवर्तन, बिजीलैंड विकास, जागृति पैनल में है मुकाबला
अमरावती/दि.8- नांदगांव पेठ स्थित शहर के ऐतिहासिक कपडा बाजार बिजीलैंड के व्यापारी सामाजिक संगठन के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष पद के चुनाव में आज दोपहर तक भारी बरसात के बावजूद कारोबारियों में उत्साह नजर आया. 330 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग समाचार लिखे जाने तक कर लिया. 3 पैनल जागृति, बिजीलैंड विकास तथा परिवर्तन के बीच मुकाबला हो रहा है. बिजीलैंड विकास से मौजूदा अध्यक्ष विजय भूतडा अध्यक्ष पद हेतु, गोवर्धन पुरस्वानी सचिव पद और इंदरलाल दीपवानी कोषाध्यक्ष पद के लिए, जागृति पैनल से अध्यक्ष पद हेतु संतोष सबलानी, सचिव के लिए दीपक उर्फ बंटी पारवानी, कोषाध्यक्ष हेतु जय तेजवानी एवं परिवर्तन पैनल से संतोष चांदवानी अध्यक्ष, राजेश मोटवानी सचिव एवं परमानंद नानवानी कोषाध्यक्ष बनने के लिए मैदान में उतरे हैं. आज ही शाम 6 बजे से मतगणना उपरांत परिणमों की घोषणा कर दी जाएगी.
* सीए हेडा चुनाव अधिकारी
बिजीलैंड स्थित आर-2 विंग में बनाए गए मतदान केंद्र में वोटिंग कराई जा रही है. सीए राजेश हेडा मुख्य चुनाव अधिकारी हैं. उनके साथ 12 अधिकारी व कर्मचारी मतदान के लिए कार्यरत है. 9 सदस्यों की कोर कमेटी भी शांतिपूर्ण और सुचारु मतदान के लिए प्रयासरत है. उनमें पूरनलाल हबलानी, सुरेश बत्रा, श्याम पिंजानी, प्रकाश सेवानी, हरीश खत्री, राजा चंदनानी, मनोहर बजाज, महेश पिंजानी, शमनलाल खत्री का समावेश है.
* बडा उत्साह, बूथ बनाकर कार्य
तीनो पैनल के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने उम्मीदवार के फेवर में वोटिंग के लिए अंतिम क्षणोे तक प्रयास जारी रखे थे. वहां बकायदा तंबू लगाकर अपने पैनल की प्रचार सामग्री वोटर्स को दी जा रही थी. उनका मतदाता क्रमांक आदि बताया जा रहा था.
* आज सुबह बढे 18 वोटर्स
बिजीलैंड सामाजिक संगठन में पंजीकृत 511 सभासद वोटिंग के लिए योग्य थे. आज सवेरे भी 18 नई फर्म के लोगों को उनके रजिस्ट्रेशन तथा कारोबार के अन्य कागजात देखकर सभी की सम्मति से मताधिकार दिया गया. जिससे वोटर्स की संख्या 529 हो गई. समाचार लिखे जाने तक 427 वोटर्स वोट डाल चुके थे. 60-70 लोग कताार में रहने से वोटिंग अच्छी होने के संकेत हैं. अध्यक्ष पद के लिए हल्के नीले रंग, सचिव हेतु गुलाबी और कोषाध्यक्ष हेतु पीले रंग की मतपत्रिका थी. शाम 5 बजे तक मतदान पश्चात 6 बजे से मतगणना आरंभ होने की जानकारी चुनाव अधिकारी सीए हेडा ने दी.