नाबालिगों की बातचीत को लेकर घर के बडे आपस में भिडे
लोणी टाकली पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ दर्ज किया मामला
अमरावती/दि.29 – दो अलग-अलग परिवारों से वास्ता रखने वाले नाबालिक लडके व लडकी द्बारा मोबाइल पर बातचीत किए जाने को लेकर आपत्ति उठाते हुए दो परिवारों के सदस्य आपस में भिड गए और उनके बीच शाब्दिक विवाद होने के साथ ही मारपीट भी हुई. जिसे लेकर दोनों पक्षों की ओर से मिली शिकायत के आधार पर लोणी टाकली पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को नामजद किया है.
जानकारी के मुताबिक गजानन नामदेवराव वडुरकर (52, घारफल) ने विगत शनिवार की दोपहर 35 वर्षीय महिला के घर के सामने जाकर यह कहते हुए गालिगलौज करनी शुरु की कि, उस महिला की बेटी गजानन वडुरकर के बेटे से लगातार फोन पर बात करती रहती है. इस समय समझाने-बुझाने का प्रयास कर रही महिला के साथ गजानन ने धक्कामुक्की करते हुए अपने हाथ में मौजूद चाभी जैसी नोकदार वस्तु से महिला के दाए पैर पर मारकर उसे घायल कर दिया. इस शिकायत के आधार पर लोणी टाकली पुलिस ने गजानन वडुरकर के खिलाफ अपराध दर्ज किया. वहीं इस मामले को लेकर गजानन वडुरकर ने भी लोणी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसमें कहा गया है कि, अमोल श्रीकृष्ण डहाके (लोणी) व अन्य दो लोगों ने उसे शनिवार की दोपहर अपने धर बुलाया और बताया कि, उसकी साली का बेटा और तीनों से संबंधित एक लडकी हमेशा ही एक-दूसरे के साथ फोन पर बातचीत करते रहते है. साथ ही उन तीनों लोगों ने गजानन व उसकी साली के साथ गालिगलौज की और लोणी आने पर देख लेने की धमकी दी. इसके बाद गजानन वडुरकर जब घारफल फाटे पर खडा था, तो इन तीनों लोगों ने उस पर लकडी के डंडे से मारपीट करते हुए उसे घायल कर दिया. 26 मई को दोपहर 3 बजे के आसपास घटी इस घटना के संदर्भ में लोणी पुलिस ने 27 मई को मामला दर्ज किया.