
* अनेक सेविका की नियुक्तियां हो रही रद्द
अमरावती/ दि. 5-आंगनवाडी सेविकाओं ने आज सेवा आयु 62 वर्ष करने की मांग लेकर कैम्प रोड स्थित महिला व बाल विकास अधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. सैकडों आंगनवाडी सेविका और मददगार आंदोलन में सहभागी हुई. समाचार लिखे जाने तक कॉम्रेड के नेतृत्व में आंदोलन जारी था. सरकार से मानधन बढाने की मांग बुलंद की जा रही थी. शासन ने कुछ समय पहले मानधन डेढ हजार रूपए बढाने की घोषणा की थी. उस घोषणा क्रियान्वित करने की मांग इस समय उठाई गई.
सैकडों की संख्या में पहुंची आंगणवाडी सेविकाओं ने 60 वर्ष की हो चली सेविकाओं की पदोन्नति रद्द करने और सेवानिवृत्ति के आदेश देने का खुलकर विरोध किया. उन्होंने पहले के समान सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष करने की मांग रखी. सरकार ने इस बारे में जारी ताजा आदेश रद्द करने की मांग करते हुए तीखा प्रदर्शन किया गया. उन्होंने मीडिया को कुछ आंगणवाडी सहायक के सेविका पद की नियुक्तियों को रद्द करने संबंधी विभागों के आदेशों की कॉपी वितरित की. े