मॉर्निंग चषक के माध्यम से नए खिलाडियों का बडा अवसर : खोडके
अंतिम राउंड में अकोला टीम विजयी
अमरावती/दि.16– नवोदित खिलाडी अपनी क्षमता सिद्ध करते है, फिरभी अपनी उपयुक्तता दिखाने के लिए अनुभवी खिलाडियों का मार्गदर्शन हमेशा प्रेरणादायी होता है. बेहतर प्रदर्शन में निरंतरता रखने के लिए खिलाडियों ने फिटनेस और फिल्डींग पर ध्यान देना जरूरी है. इस टूर्नामेंट में विजेता और उपविजेता टीम ने अपने प्रदर्शन की अमिट छाप छोडी है. नवोदित खिलाडियों के लिए मॉर्निंग चषक में सहभागिता बडा अवसर है, यह बात विधायक सुलभा खोडके ने कही. मॉर्निंग चषक 2023-24 भव्य टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में वे बोल रही थी.
रविवार 14 जनवरी को शिक्षा महर्षि डॉ. पंजाबराव उपाख्य भाऊसाहेब देशमुख के शतकोत्तर रजत महोत्सवी वर्ष निमित्त श्री शिवाजी शिक्षण संस्था कर्मचारी व मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के संयुक्त तत्वावधान में स्व. वा. मो.उपाख्य दादासाहेब कालमेघ व स्व. प्रशांत उर्फ गोटूभाऊ चांदूरकर स्मृति में पुरस्कार वितरण आयोजित किया गया. इस अवसर पर शिवाजी शिक्षण संस्था के सदस्य हेमंत कालमेघ, मातोश्री विमलाबाई देशमुख महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. स्मिता देशमुख, शारीरिक शिक्षण विभाग के संचालक प्रा. विलास ठाकरे, बालरोग तज्ञ डॉ. भुपेश भोंड, मनोज चांदूरकर,डॉ. अक्षय ढेवले उपस्थित थे. कार्यक्रम में संदीप उर्फ पिंटू देशमुख ने विधायक खोडके तथा अन्य मान्यवरों का सतीश उर्फ गुड्डू ढोरे, रवि गणेशपुरे, प्रमोद बोरकर, मिलिंद पुंड ने स्वागत किया. नर्मदा साइकिल परिक्रमा करने वाले शशिकांत ठवली का विधायक खोडके हाथों सत्कार किया गया. स्पर्धा में कुल 24 टीम सहभागी हुई थी. रविवार को हुए अंतिम मैच में अकोला के सान्नि टीम ने बुलडाणा के ताज इंडिया को पराजित कर जीत हासिल की. इस टीम को विधायक सुलभा खोडके के हाथों 1 लाख रुपए व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.साथही उपविजेता बुलडाणा की ताज इंडिया टीम को द्वितीय पुरस्कार हेमंत कालमेघ के हाथों दिया गया. इसके साथही मॅन ऑफ दी मैच, मॅन ऑफ दि सिरीज,सर्वोत्कृष्ट गेंदबाज व बल्लेबाज को भी सम्मानित किया गया.