
* 5309 नये रोजगार
* कमिश्नर और कलेक्टर ने कहा- बाधाएं दूर करने सदैव तत्पर
* ग्रैंड महफिल में क्षेत्रीय निवेश सम्मेलन
अमरावती/ दि. 11-संपूर्ण प्रदेश में उद्योगों के लिए पोषक वातावरण बन रहा है. अमरावती में भी विविध क्षेत्र में उद्यम की अपार संभावनाएं हैं. यहां उद्योग स्थापित करने के लिए शासन अपनी नीति अनुसार कई प्रकार की सबसिडी और छूट दे रहा है. उनका उपयोग कर उद्योग लगाने के लिए आगे आने का आवाहन विभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल ने किया. उन्होंने यह भी कहा कि उद्यम लगाने के लिए कोई भी बाधा आती है तो उसे दूर करने के लिए वे तत्पर हैं. श्रीमती सिंघल आज दोपहर होटल ग्रैंड महफिल के रूबी हॉल में आयोजित क्षेत्रीय निवेश सम्मेलन में बोल रही थी. उद्योग संचालनालय द्बारा आयोजित कार्यक्रम में जिलाधीश सौरभ कटियार तथा उद्योग सहायक संचालक और जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक नीलेश निकम,एमआयडीसी के क्षेत्रीय सहसंचालक प्रशांत पडालकर, एमआयडीसी असो. के अध्यक्ष किरण पातुरकर मंचासीन थे.
श्रीमती सिंघल ने कहा कि अमरावती में गत जनवरी माह तक 8047 करोड का निवेश 229 औद्योगिक यूनिट में हुआ है. 14 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिला है. उन्होंने आज एक दर्जन से अधिक एमओयू करनेवाले उद्यमियों का सत्कार किया. जिले में नये 5309 रोजगार उत्पन्न करनेवाले 78 एमओयू किए गये हैं. जिसमें 2087 करोड का निवेश होने जा रहा है.
जिलाधीश का भी वादा
इस समय बोलते हुए कलेक्टर सौरभ कटियार ने भी जिले में उद्योगों के लिए बेहतरीन वातावरण का दावा कर कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या के लिए उद्यमी उनसे कभी भी आकर भेंट कर सकते हैं. उनकी समस्याएं या दिक्कत का निराकरण किया जायेगा. कलेक्टर ने बताया कि पिछली बार 750 करोड के निवेश एमओयू हुए थे. उनमें से 60 प्रतिशत एमओयू साकार हुए हैं. यह आंकडा और बढने की अपेक्षा भी उन्होंने व्यक्त की. सौरभ कटियार ने कहा कि जल्द ही अमरावती का विमानतल भी ऑपरेटिव हो रहा है. तीनों सडक, रेल और हवाई मार्ग से अमरावती का जुडना यहां की औद्योगिक तरक्की में सहायक होगा.
विभिन्न क्षेत्र में अपार संभावनाएं
समारोह में अतिथि वक्ता के रूप में सहभागी एमआयडीसी असो. के अध्यक्ष किरण पातुरकर ने कहा कि अमरावती जिले में उद्यमी विविध क्षेत्र के उपक्रम शुरू कर सकते हैं. कपास और संतरा के साथ- साथ सोयाबीन पर आधारित खाद्य प्रसंस्करण के उद्यम लगाए जा सकते हैं. उसी प्रकार धार्मिक और वाइल्ड लाइफ दोनों ही प्रकार का पर्यटन उद्यम भी छोटी- छोटी कंपनियां स्थापित कर शुरू किया जा सकता है. बल्कि रक्षा क्षेत्र में भी कपास का उपयोग तकनीकी रूप से होने की ओर उन्होंने ध्यान दिलाया. पातुरकर ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस अमरावती में उद्योग स्थापित करने के लिए बडे आकांक्षी और सहायक है. एशिया की सबसे हैपनिंग नागपुर सिटी करीब होेने से उसका भी लाभ अमरावती में स्थापित उद्योगों को हो सकता है. पातुरकर ने प्रदेश की उद्योग नीति को भी सुंदर और सराहनीय बताया. उन्होंने कहा कि कई ऐसे क्षेत्र है जिसमें 10 करोड के निवेश पर 6 करोड की सबसिडी उपलब्ध है. उसका उद्यमियों को लाभ उठाना चाहिए. उन्होंने आयटी क्षेत्र में भी अमरावती में बडी संभावनाए रहने का दावा कर कहा कि जिले में ही अभियांत्रिकी और तकनीकी संस्थानों की संख्या दर्जनों में हैं. जहां से प्रतिवर्ष 25 हजार युवा निकलते हैं. यह कुशल कर्मी के रूप में उद्योगोें को यहां उपलब्ध हो सकते हैं.
700 केसेस मंजूर
जिला उद्योग के महाप्रबंधक और उद्योग विभाग के सहायक संचालक नीलेश निकम ने बताया कि अमरावती में उद्योगों को प्रोत्साहन देेने के लिए शासकीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो रहा है. इस वर्ष अब तक 700 प्रकरण मंजूर किए गये हैं. उसी प्रकार कृषि के बाद सर्वाधिक रोजगार एमएसएमई क्षेत्र दे रहा हैं. टेक्सटाइल का पीएम मित्र प्रकल्प स्थापित हो रहा हैं. सभी प्रकार की छोटी बडी यूनिट को तत्परता से स्वीकृति दी जा रही है. महिलाओं और पिछडा वर्ग के लिए भी योजनाएं प्रभावी रूप से अमल में लायी जा रही है. संचालन प्रा. डॉ. मोनिका उमक ने कुशलता से किया. आभार प्रदर्शन रवीन्द्र दाभाडे ने किया. कार्यक्रम में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विनोद कलंत्री, मराठा उद्योग संगठन के पदाधिकारी सहित बडी संख्या में उद्यमी और उद्योग केन्द्र व एमआयडीसी के अधिकारी उपस्थित थे. महिला उद्यमियों की संख्या भी उल्लेखनीय रही. साहिल गाजले, आनंद लांडे, प्रणय डहाके, वसीम रेतीवाले, ब्रम्हानंद वासनिक, रविरंजन कुमार, अभिषेक राउत, करण राठोड, अरविंद मानकर, विनोद पेठे, अमोल ढोके, वर्षा विखे, सुनील बोडडे, किरण बारडे, अमित मेंढे, पंकज दुबे, तेजस्विनी अघम, उमेश विघे, रोशन कोंडेकर, कल्याणी कांबले, नयन, उमेश, प्रमोद विरोजे, बबीता बनसोड, आशीष गवई, अरविंद शिंदे, उमेश युनियन बैंक, हेमंत वर्मा, किशोर चंद्र, विजय चाटी, वैभव खरकाडे, सुशील कोकणे, अरूण घोटकर, सुजाता बनसोड, प्रेमकुमार पंचभाई, शुभम डिक्कर, निकिता बढे, आशीष सावजी, प्रा. हेमंत मोहोड, रामहरि लेंडे, स्नेहल, वृषाली मालोकर, सलोनी विहीरे, साकेत पांडे, मोहनसिंह बघेल, मोहनलाल बजाज, अमोल सोनी आदि अनेक की उपस्थिति रही. उद्यम का नाम उत्पाद निवेश रोजगार संचालक
(करोड)
हरमन फिनोकेम विशेष रसायन 536 450 स्नेहा चव्हाण
ग्रैंड पाम सिटी आवास व कमर्शियल 500 450 नीलेश ठाकरे
ईसीई इंडिया सोलर पैनल 495 2190 अमित आरोकर
लाली रिसॉर्ट होटल 45 100 डॉ. बख्तार
निरंतर हेल्थ केयर अस्पताल 40 100 डॉ. ओमप्रकाश मूंधडा
अंशुमन बिल्डर रूद्राक्ष होटल 35 40 मंगेश हजारे
सिटी एम्पायर आवास व कमर्शियल 32 100 शिरीष अग्रवाल
ब्ल्यू मून रिसॉर्ट होटल 32 80 महल्ले
क्यूर एंड केयर अस्पताल 30 90 डॉ. मांडवे
देवी आराधना बायोगैस 26.35 30 पूरणमल हबलानी
मनोहरलाल फैशन्स रेडीमेड गारमेंट 25 80 मनोहर बजाज
श्रीमती योगी शिक्षा संस्था 22 50 सुधीर वाकोडे
गोकुल होटल होटल 20 50 अशोक बसेरिया
होटल हरिगंगा रॉयल होटल 20 50 किशोर गोयनका
आहूजा जिनिंग जिनिंग 20 35 शंकर आहूजा
शक्ति रेडीमिक्स स्टोन क्रशिंग 15.55 20 दीपक बत्रा
उत्सव आइल जिनिंग 15 40 गौरव नेमाडे
माउली होटल 13.50 20 सुमित बोधले
पीओ टैक्स कॉटन फेबरिक 9.99 177 शंकर काकडे
सतपुडा टिकवुड फर्निचर 8.66 110 अरूण घोटकर
रोशनी गारमेंट गारमेंट 3.94 97 शोभा सुने
उमर एग्रो जिनिंग 9.03 20 मो. आसीफ ताज
गणेश काट फायबर कपास गांठ 08 20 सूरज आहूजा
शुध्द अर्थ सोलर 6.55 20 वैभव खंडारे
इंदू लता तुअर दाल 6.7 30 रूचिका जैन
श्री स्टोन क्रशर 6.31 06 कंचन कासट
व्यंकटेश स्टोन क्रशर 6.2 12 पवन भूतडा
पारस ग्रीन पेट बॉटल 5.13 09 माधुरी चौधरी
संसाथी सोलर सोलर 5.5 30 आकाश मरोडकर
अंबी शेतकरी बटन मशरूम 4.95 80 दीक्षा कीकलानी
आहूजा इंडस्ट्रीज कपास गांठ 4.95 16 कृतिका आहूजा
मां गंगा कपास गांठ 4.61 20 सत्यनारायण टावरी
साई दीक्षा लांड्री 3.53 42 अथर्व सावले
साई समर्थ क्रशर 2.92 14 मंगेश हजारे
हर्ष स्टोन क्रशर 03 20
भेटालू इंडस्ट्रीज बायोमास 2.43 20 प्रीति भेटालू