अमरावती/दि.8 – कोरोना संक्रमण के बढते आलेख से पीछले सप्ताह निर्माण किये गए दहशत से अमरावती वासियों को 22वें दिन बडी राहत मिली है. कल रविवार 7 मार्च को कोरोना संदिग्धों की 446 सैम्पल पॉजिटीव पाये गए. पिछले 21 दिन के बाद यह सबसे कम संख्या है. इस बीच कल रविवार की शाम खत्म हुए 24 घंटे में जिला कोविड अस्पताल समेत विविध अस्पतालों में इलाज करने वाले 7 कोरोना बाधितों की मौत हो गई. जिला स्वास्थ्य यंत्रणा ने विषाणु विज्ञान प्रयोग शाला को जांच के लिए कुल 2 हजार 232 सैम्पल दिये थे. उनमें से आरटीपीसीआर टेस्ट में 354 तथा रैपिंड एन्टीजन टेस्ट में 92 सैम्पल पॉजिटीव पाये गए. कुल टेस्ट में से 19.98 प्रतिशत सैम्पल पॉजिटीव है. इससे पहले यह प्रमाण आज की तुलना में दुगुने से ज्यादा था.
जिले में कल रविवार को 446 कोरोना बाधित मरीज पाये गए. इससे पहले 14 फरवरी को कोरोना बाधितों की संख्या 399 पायी गई थी. तभी से कोरोना पॉजिटीव की संख्या में लगातार वृध्दि शुरु थी. 23 फरवरी को जिले के सर्वोच्च संख्या 926 नोंद की गई थी. उस दिन से लॉकडाउन शुरु हुआ था और 1 मार्च से कोरोना के संक्रमण को काफी हद तक अंकुश लगना शुरु हुआ. 1 मार्च से 6 मार्च इन छह दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 600 से 700 के बीच स्थिरता दर्शाने वाली रही तथा रविवार यह दिवस अमरावती वासियों के लिए बडी राहत देने वाला साबित हुआ. 23 फरवरी की तुलना में रविवार को संक्रमितों की संख्या पूरे 51.84 प्रतिशत से घट गई है. जिले से लॉकडाउन हटाया गया है. फिर भी विविध निबर्ंध कायम है. शहर में विशेष सडको पर भीड दिखाई दें रही है फिर भी दवाईयों की दुकानें छोड अन्य किसी भी दुकान में ग्राहको की भीड मात्र नाममात्र है. सब्जी व फल, चिकन, मांस, अंडी, किराना खरीदी नागरिकों से हो रही है.
मृतकों में 5 पुरुष 2 महिला
जिले में पिछले 24 घंटे में 7 कोरोना बाधित मरीजों की मृत्यु हुई. उसमें 5 पुरुष व 2 महिलाओं का समावेश है. 7 में से जुनी बस्ती बडनेरा स्थित 68 वर्षीय पुरुष की एक्झान हॉस्पीटल में तथा परतवाडा स्थित 52 वर्षीय पुरुष, कैम्प-अमरावती स्थित 82 वर्षीय पुुरुष, सद्गुरु नगर अमरावती स्थित 63 वर्षीय पुरुष, नांदगांव खंडेश्वर स्थित 94 वर्षीय पुुरुष, समाधान नगर स्थित 45 वर्षीय महिला और चिखलदरा स्थित 70 वर्षीय महिला की जिला कोविड अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई तथा जिले में कोरोना मृतकों की संख्या 562 हो गई है.
तारीख मरीजों की संख्या
14 फरवरी 399
15 फरवरी 449
16 फरवरी 485
17 फरवरी 498
18 फरवरी 597
19 फरवरी 598
20 फरवरी 727
21 फरवरी 709
22 फरवरी 673
23 फरवरी 926
24 फरवरी 802
25 फरवरी 906
26 फरवरी 754
27 फरवरी 640
28 फरवरी 892
1 मार्च 699
2 मार्च 636
3 मार्च 671
4 मार्च 673
5 मार्च 651
6 मार्च 631
7 मार्च 446