अमरावतीमहाराष्ट्र

व्यापारियों को मिली बड़ी राहत

अमरावती/दि.18-चैंबर अध्यक्ष विनोद कलंत्री,व्हिटीपीए अध्यक्ष एड. जगदीश शर्मा, सीए अमरावती ब्रँच के पूर्व अध्यक्ष सीए डी. डी. खंडेलवाल ने जीएसटी के विभागीय संयुक्त आयुक्त संजय पोखरकर से भेंट कर उन्हें व्यापारियों की समस्याओं से अवगत करवाया. जिसमें मुख्यतः रिटर्न्स की लेट फी के चलते व्यापारियों के बैंक खाते सीझ किये जा रहे है. मार्च का महीना रहने से बैंक से जुड़े कामकाज से व्यापारियों को आ रही दिक्कतों की विस्तृत जानकारी भी उन्हें दी गयी. जिस पर संयुक्त आयुक्त पोखरकर ने तत्काल नोंद लेते हुए लेट फी की वसूली के लिए बैंक खाते सीझ नहीं किये जाने चाहिए, ऐसे निर्देश उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को देकर बहोत बड़ी राहत प्रदान की. उनकी तत्परता के लिए अमरावती चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया. इस समय चेम्बर अध्यक्ष कलंत्री ने उन्हे निवेदन किया कि, एक्साइज डिपार्टमेंट से एनओसी लेते वक्त लेट फी के मुद्दे की अड़चन नही आनी चाहिए.

* व्यापारी ले संज्ञान और सरकार को करे सहयोग
संयुक्त आयुक्त जीएसटी ने चर्चा के दौरान व्यापारियों से नियमित रिटर्न भरने का आवाहन किया.चेम्बर अध्यक्ष कलंत्री ने सहमती दर्शाते हुए कहा कि हम सभी व्यापारी उद्योजकों की विविध संघटनाओं के माध्यम से व्यापारियों से निर्धारित समय पर रिटर्न फाइल करने के प्रति सचेत करेंगे. संयुक्त आयुक्त संजय पोखरकर के साथ हुई सकारात्मक चर्चा के दौरान सहायक आयुक्त गड़पायले, अर्चना चौहान, अधिकारी प्रफुल्ल गावंडे, चेम्बर अध्यक्ष विनोद कलंत्री, व्हिटीपीए अध्यक्ष एड.जगदीश शर्मा, सीए डी. डी. खंडेलवाल ने सहभाग लिया.

Related Articles

Back to top button